टीम इंडिया के इस क्रिकेटर का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, फैंस ने कहा- 'पीकर कर रहे ट्वीट'
Advertisement
trendingNow11081428

टीम इंडिया के इस क्रिकेटर का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, फैंस ने कहा- 'पीकर कर रहे ट्वीट'

भारत के स्टार क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या का ट्विटर अकांउट हैक हो गया है. हैकर ने लिखा है कि वह अकांउट बिटकॉइन खरीदने के लिए बेच रहा है. 

File Photo

नई दिल्ली: बीसीसीआई ने भारतीय दौरे के लिए टीम इंडिया की 18 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी की है. टीम में एक स्टार खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है. अब उस खिलाड़ी का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है. 

  1. रोहित की हुई वापसी 
  2. इस प्लेयर को नही मिली जगह 
  3. क्रुणाल पांड्या का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक 

इस खिलाड़ी का हुआ अकाउंट हैक 

भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या को वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम में जगह नहीं मिली है. क्रुणाल पांड्या के ट्विटर अकाउंट से कई ट्वीट ऐसे हुए, जिन्हें लेकर फैंस उन्हें ट्रोल करने लगे हैं. फैंस क्रुणाल को इस बात को लेकर भी ट्रोल कर रहे हैं कि दीपक हुड्डा का सेलेक्शन हुआ है और उनका नहीं. फैंस जल्द ही उनके रिएक्शन का इंतजार कर रहे हैं, जिसने भी क्रुणाल पांड्या का अकाउंट हैक किया उसने कहा है कि वह बिटकॉइन के लिए यह ट्विटर अकाउंट बेच रहा है. 

 

क्रुणाल की हुई थी दीपक से लड़ाई 

क्रुणाल पांड्या और दीपक हुड्डा से लड़ाई हुई थी. जनवरी 2021 में दीपक हू़डा ने क्रुणाल पांड्या पर अभद्र भाषा इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था, साथ ही कहा था कि इस क्रिकेटर ने उन्हें धमकी दी है कि वह उनका करियर खत्म कर देगा. जुलाई 2021 में दीपक ने बड़ौदा का साथ छोड़ दिया था. जनवरी में हूडा और क्रुणाल की लड़ाई के बाद बड़ौदा क्रिकेट संघ ने दीपक पर एक साल का बैन लगाया था. 

 

 

 

रोहित ने की वापसी 

सुपरस्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने चोट से उबरते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम में वापसी की है. साउथ अफ्रीका दौरे से वह बाहर थे. घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कई युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है. दीपक हुड्डा, रवि विश्वनोई  और कुलदीप यादव की वापसी हुई है. इन प्लेयर्स के दम पर भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ कमाल कर सकती है. 

भारतीय वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान.

भारतीय टी20 टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और आवेश खान.

Trending news