IND vs WI 2023: टीम इंडिया को आगामी 12 जुलाई से वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है. हालांकि, अभी इसके लिए टीम का ऐलान नहीं किया गया. इस बीच एक भारतीय खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बड़ी जानकारी दी है.
Trending Photos
India Tour of West Indies 2023: भारतीय टीम इस समय महीनेभर के रेस्ट पर है. इसके बाद टीम को जुलाई के शरू होकर साल के अंत तक लगातार क्रिकेट खेलना है. टीम 12 जुलाई से वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी जहां, 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबलों की सीरीज खेली जानी है. हालांकि, इसके लिए अभी तक टीम का ऐलान नहीं हुआ है. इस बीच इंडिया के खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है.
इस खिलाड़ी ने किया ये पोस्ट
टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव ने अचानक एक सोशल मीडिया पोस्ट कर दिया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कैप्शन लिखा है, 'राधे गोविंदा.' बता दें कि कुलदीप वृन्दावन के प्रसिद्द बांके बिहारी जी मंदिर में दर्शन के लिए गए हुए हैं. उन्होंने इस वीडियो के अलावा इंस्टा स्टोरी भी पोस्ट की है.
मार्च में खेले आखिरी मैच
बता दें कि कुलदीप यादव को टीम इंडिया में लगातार मौके नहीं मिले हैं. आखिरी बार वह टीम इंडिया के लिए इसी साल 23 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच खेले थे. वहीं, आखिरी टेस्ट मैच उन्होंने 14 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ खेला था, जबकि टी20 फॉर्मेट में उन्होंने आखिरी मैच इसी साल 1 फरवरी 2023 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था.
ऐसा रहा है करियर
कुलदीप यादव के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में 8 टेस्ट की 14 पारियों में 34 विकेट झटके हैं. वहीं, वनडे में उन्होंने 81 मैच खेलते हुए 134 विकेट अपने नाम किए हैं. उनका बेस्ट स्पेल 25 रन देकर 6 विकेट रहा है. टी20 फॉर्मेट में उन्होंने 28 मैच खेलते हुए 46 विकेट झटके हैं. वहीं, आईपीएल की बात की जाए 73 मैच खेलते हुए 71 विकेट लिए हैं.