IND vs AUS, WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) का फाइनल मैच इंग्लैंड के केनिंगटन ओवल (लंदन) के मैदान पर खेला जा रहा है. दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. भारत ने स्टंप्स तक 5 विकेट खोकर 151 रन बना लिए हैं. क्रीज पर अजिंक्य रहाणे(29) और श्रीकर भरत(5) मौजूद हैं.
Trending Photos
India vs Australia, ICC WTC Final 2023 Updates: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) का फाइनल मैच इंग्लैंड के केनिंगटन ओवल (लंदन) के मैदान पर खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 327 रन बनाए थे. दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को 469 रनों पर रोक दिया. हालांकि, भारतीय टीम की बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत बेहद खराब रही. टॉप आर्डर बल्लेबाज शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा पूरी तरह फ्लॉप रहे. जडेजा ने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन वह भी 48 रन बनाकर आउट हो गए. स्टंप्स तक भारत ने 5 विकेट खोकर 151 रन बना लिए हैं. क्रीज पर अजिंक्य रहाणे(29) और श्रीकर भरत(5) मौजूद हैं.