LSG vs RR Live: अप्रैल का आखिरी शनिवार आईपीएल 2024 में फैंस के लिए पैसा वसूल साबित होता नजर आ रहा है. पहले मुकाबले में दिल्ली और मुंबई के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. वहीं, बात करें दूसरे मैच की तो राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर मेजबान टीम को पहले बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया था. लखनऊ ने केएल राहुल और दीपक हु़डा के अर्धशतकों की बदौलत राजस्थान के सामने 197 रन का लक्ष्य रखा था. सैमसन की टीम ने इसे 7 विकेट रहते हासिल कर लिया है.
Trending Photos
LSG vs RR Live Score: अप्रैल का आखिरी शनिवार आईपीएल 2024 में फैंस के लिए पैसा वसूल साबित होता नजर आ रहा है. पहले मुकाबले में दिल्ली और मुंबई के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. वहीं, बात करें दूसरे मैच की तो राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर मेजबान टीम को पहले बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया था. लखनऊ ने केएल राहुल और दीपक हु़डा के अर्धशतकों की बदौलत राजस्थान के सामने 197 रन का लक्ष्य रखा था. सैमसन की टीम ने इसे 7 विकेट रहते हासिल कर लिया है. राजस्थान की तरफ से कप्तान संजू सैमसन ने 71 रन की मैच विनिंग पारी खेली. इसके अलावा ध्रुव जुरेल ने भी अर्धशतक ठोक कप्तान का साथ दिया. इस तरह राजस्थान ने लगातार आईपीएल 2024 की 8वीं जीत दर्ज कर प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है.
राजस्थान और लखनऊ की टीमें आईपीएल 2024 में पिछली बार 24 मार्च को इंदौर में भिड़ी थी.लेकिन इस मुकाबले में राजस्थान ने लखनऊ को धूल चटा दी थी. केएल राहुल एंड कंपनी इस मुकाबले का जख्म भरने के लिए तैयार है. पिछले मैच में लखनऊ की टीम ने अपने होम ग्राउंड पर चेन्नई सुपर किंग्स को मात दी थी. वहीं, राजस्थान जीत का चौका लगाने से नहीं चूकेगी.