वेलिंगटन: भारतीय महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज का मानना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में 2-1 की जीत से टीम का मनोबल बढ़ा है और टीम का लक्ष्य अब आईसीसी टेबल में शीर्ष चार में रहकर 2021 विश्व कप के क्वालीफायर में खेलने से बचने पर है. न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल में उसी की सरजमीं पर सीरीज 2-1 से जीतने के बाद भारत अंक टेबल में तीसरे स्थान पर है. भारत को इसी महीने इंग्लैंड की मेजबानी करनी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् की विज्ञप्ति में मिताली ने कहा, ‘‘पिछली बार हमने क्वालीफायर खेला था लेकिन इस बार हम 2021 टूर्नामेंट में सीधे क्वालीफाई करना चाहते हैं. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज होने वाली हैं और हम अधिकतम अंक हासिल करने की कोशिश करेंगे.’’


मनोबल बढ़ा
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास काफी ऐसी खिलाड़ी नहीं थी जिन्हें इन हालात में खेलने का अनुभव था. सिर्फ झूलन (गोस्वामी) और मैंने यहां का पहले दौरा किया था. इसलिए दो मैच जीतने से हमारा आत्मविश्वास काफी बढ़ा है.’’


भारत शीर्ष चार में
मिताली ने कहा, ‘‘तीसरे मैच में हारने से हम रैंकिंग में तीसरे स्थान पर खिसक गए लेकिन मुझे खुशी है कि भारत शीर्ष चार में है.’’


22 फरवरी से भारत बनाम इंग्लैंड
इस महीने नंबर टेबल के शीर्ष पर फेरबदल हो सकता है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड की मेजबानी करनी है जबकि भारत 22 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ अपने मैदान पर खेलेगा. ये सभी टीमें सीधे क्वालीफाई करने की प्रबल दावेदार हैं. मेजबान न्यूजीलैंड के अलावा शीर्ष चार टीमें विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करेंगी, जिसका आयोजन दो साल बाद होगा.


हार से सबक
उधर, न्यूजीलैंड की कप्तान ऐमी सेटरथवेट ने कहा कि उनकी टीम ने भारत के खिलाफ हार से सबक सीखा है.


(इनपुट-भाषा)