T20 World Cup: भारतीय फैंस के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी, टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होगा ये गेंदबाज
Advertisement

T20 World Cup: भारतीय फैंस के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी, टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होगा ये गेंदबाज

T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. टीम का एक घातक गेंदबाज जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने वाला है. 

 

Photo (BCCI)

Team India For T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) की शुरुआत से कुछ ही दिन पहले टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले टीम इंडिया का एक घातक गेंदबाज पूरी फिट हो गया है. ये खिलाड़ी जल्द ही टीम इंडिया में शामिल होने के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होगा. इस खिलाड़ी को  चोटिल जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह भी खेलने का मौका मिल सकता है. 

जल्द ऑस्ट्रेलिया रवाना होगा ये खिलाड़ी 

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर होना टीम इंडिया (Team India) के लिए बड़ा झटका है. लेकिन इसी बीच टीम के लिए बड़ी खुशखबरी सामने ये आई है.  इनसाइड स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक भारत के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने एनसीए (नेशनल क्रिकेट एकेडमी) में फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) साउथ अफ्रीका सीरीज के पहले कोरोना की चपेट में आ गए थे, लेकिन वह अब पूरी तरह फिट हो गए हैं. 

बुमराह की जगह मिल सकता है मौका 

बीसीसीआई जल्द ही टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के लिए किसी दूसरे गेंदबाज को बुमराह की जगह टीम में शामिल करेगा. मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) भी इस रेस में शामिल हैं. बता दें कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा रहे थे. मोहम्मद शमी ने आखिरी बार टी20 मैच पिछले साल नामिबिया के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में खेला था. शमी (Mohammed Shami) ने भारत के लिए अब तक कुल 17 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 9.55 की इकॉनमी से महज 18 विकेट ही हासिल किए हैं. 

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया 

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, आर पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

स्टैंडबाय खिलाड़ी- मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news