IND vs ENG: राजकोट में आई इंग्लैंड की शामत, 436 दिन बाद मोहम्मद शमी की वापसी, जीत की हैट्रिक को तैयार भारत
Advertisement
trendingNow12621042

IND vs ENG: राजकोट में आई इंग्लैंड की शामत, 436 दिन बाद मोहम्मद शमी की वापसी, जीत की हैट्रिक को तैयार भारत

India vs England 3rd T20I: मोहम्मद शमी, वो नाम जिसे टीम इंडिया की प्लेइंग-XI में देखने के लिए हर कोई तरस गया था. लेकिन अब इंतजार खत्म हो गया है. राजकोट में हो रहे भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरे टी20 में मोहम्मद शमी की वापसी हो गई है.

 

Mohammed Shami

India vs England 3rd T20I: मोहम्मद शमी, वो नाम जिसे टीम इंडिया की प्लेइंग-XI में देखने के लिए हर कोई तरस गया था. लेकिन अब इंतजार खत्म हो गया है. राजकोट में हो रहे भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरे टी20 में मोहम्मद शमी की वापसी हो गई है. उन्हें तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के स्थान पर टीम में जगह दी गई. वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद मोहम्मद शमी नीली जर्सी में एक्शन में नजर आने वाले हैं. भारत ने राजकोट में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. 

14 महीने बाद वापसी

मोहम्मद शमी पिछले 14 महीनों से टीम इंडिया से दूर थे. साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में पिछली बार मोहम्मद शमी टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आए थे. लेकिन इसके बाद इंजरी ने उन्हें लंबे समय के लिए क्रिकेट से दूर कर दिया. इंजरी के बीच शमी ने आईपीएल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जैसे बड़े इवेंट मिस कर दिए. लेकिन अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले महोम्मद शमी दमदार कमबैक के लिए तैयार हैं.

पिछली बार कब खेला था टी20I

बात करें टी20 की तो मोहम्मद शमी 3 साल बाद इस फॉर्मेट में खेलने उतरेंगे. उन्होंने साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ ही टी20 का मुकाबला खेला था. उस मैच में जॉस बटलर और एलेक्स कैरी ने एकतरफा अंदाज में टीम इंडिया को धूल चटा दी थी. मुकाबले में शमी समेत किसी भी गेंदबाज को एक भी विकेट हासिल नहीं हुआ था. अब इस मैच में शमी की गेंदबाजी पर सभी की नजरें होंगी.

 ये भी पढ़ें... जसप्रीत बुमराह पर सज गया ताज, बन गए ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर, 7 साल बाद आया भारतीय का नाम

भारत की प्लेइंग-XI

संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई.

Trending news