Team India: मोहम्मद शमी की वापसी पर खतरे के बादल! अब सामने आ गया ये लेटेस्ट अपडेट
Advertisement
trendingNow12404991

Team India: मोहम्मद शमी की वापसी पर खतरे के बादल! अब सामने आ गया ये लेटेस्ट अपडेट

Mohammed Shami News: टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की क्रिकेट के मैदान पर वापसी कब होगी, इसको लेकर अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है. मोहम्मद शमी की वापसी पर अनिश्चितता के बादल अभी भी मंडरा रहे हैं. 

Team India: मोहम्मद शमी की वापसी पर खतरे के बादल! अब सामने आ गया ये लेटेस्ट अपडेट

टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की क्रिकेट के मैदान पर वापसी कब होगी, इसको लेकर अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है. मोहम्मद शमी की वापसी पर अनिश्चितता के बादल अभी भी मंडरा रहे हैं. पहले लग रहा था कि मोहम्मद शमी न्यूजीलैंड के खिलाफ अक्टूबर में होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में वापसी करेंगे, लेकिन अब इस तेज गेंदबाज को लेकर संदेह है. रणजी ट्रॉफी के लिए बंगाल की 31 संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल होने के बावजूद यह देखना बाकी है कि मोहम्मद शमी खेलते हैं या नहीं.

मोहम्मद शमी की वापसी पर खतरे के बादल!

यह सब मोहम्मद शमी को दिसंबर में होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के लिए फिट बनाने के लिए किया गया है. मोहम्मद शमी 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से ही क्रिकेट से दूर हैं. वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इस गेंदबाज के टखने की सर्जरी हुई है और वह इससे उबर रहे हैं. मोहम्मद शमी एनसीए में कड़ी मेहनत कर रहे हैं, लेकिन मैच फिट होने में उन्हें अभी कुछ समय लगेगा. इसका मतलब है कि मोहम्मद शमी दिलीप ट्रॉफी और भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज दोनों में खेलने से चूक जाएंगे. 

अब सामने आ गया ये लेटेस्ट अपडेट

पहले रिपोर्ट्स में कहा गया था कि मोहम्मद शमी रणजी ट्रॉफी में कम से कम एक मैच खेलेंगे, लेकिन इसका मतलब यह हुआ कि वह भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच होने वाले पहले टेस्ट के लिए समय पर नहीं पहुंच पाएंगे. अब रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बात की बहुत संभावना है कि मोहम्मद शमी न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भी खेलने से चूक सकते हैं.

टीम इंडिया में कोई घबराहट नहीं

लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम में कोई घबराहट नहीं है. BCCI चाहता है कि मोहम्मद शमी समय रहते फिट हो जाए और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने के लिए तैयार हो जाए. टीम इंडिया का मेन फोकस इस साल के अंत में होने वाली भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज पर है. WTC स्टैंडिंग में ऑस्ट्रेलिया के दूसरे स्थान पर होने के कारण यह दो दिग्गज टीमों के बीच एक महासंग्राम होगा.

शमी से पूरी ताकत के साथ खेलने की उम्मीद

टीम इंडिया के लिए बेहतर बात ये होगी कि मोहम्मद शमी आने वाले दिनों में अपनी मैच फिटनेस पर काम करें. भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में जोखिम उठाने के बजाय मोहम्मद शमी के लिए मैच का समय लेना और रणजी ट्रॉफी में दो शुरुआती मुकाबलों में अपनी फिटनेस को मजबूत करना समझदारी होगी. टीम इंडिया इसके बाद जब ऑस्ट्रेलिया जाएगी तो मोहम्मद शमी से पूरी ताकत के साथ खेलने की उम्मीद की जाएगी. टीम इंडिया शमी, बुमराह और सिराज के तेज गेंदबाजी विभाग से उम्मीद लगाए बैठी होगी कि ये सभी अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में रहें.

Trending news