Mohammed Shami Comeback Update : भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पूरी तरह फिट नहीं होने के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं. हाल ही में इस स्टार पेसर ने फिटनेस को लेकर और अपने कमबैक को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. शनिवार को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने एक भव्य वार्षिक पुरस्कार समारोह में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को क्रिकेट विश्व कप 2023 में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया. सम्मानित होने पर शमी ने कहा कि वह एक बार फिर बंगाल की ओर से खेलने का इरादा रखते हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की तैयारी कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कब होगी शमी की वापसी?


शमी ने कहा, 'मैं अगले सीजन में जरूर बंगाल के लिए खेलना चाहता हूं. मैं रणजी में बंगाल के लिए दो से तीन मैच खेलने की उम्मीद कर रहा हूं. इससे मुझे इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने में मदद मिलेगी. मैं नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में ट्रेनिंग कर रहा हूं और जब मैं पूरी तरह फिट हो जाऊंगा, तो खेलना चाहूंगा.' बता दें कि शमी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, लेकिन उन्हें पहली बार बंगाल की टीम में खेलने का मौका मिला था. 


ये भी पढ़ें : 400 रन से भी कठिन है ब्रायन लारा का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ना! महान बल्लेबाज भी मान चुके हैं हार


'बंगाल का जितना धन्यवाद करूं...'


2011 में डेब्यू करने के बाद शमी ने बंगाल के लिए 15 फर्स्ट क्लास और 15 लिस्ट ए मैच खेले, जिसके बाद जनवरी 2013 में उन्हें भारत की वनडे टीम में पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली में खेलने का मौका मिला था. वर्ल्ड कप 2023 में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सम्मानित होने पर शमी ने कहा, 'मैं बंगाल का जितना धन्यवाद करूं, उतना कम है. मेरा जन्म यूपी के एक ऐसे परिवार में हुआ, जहां अधिक मौके नहीं थे. इसलिए मैं अक्सर कहता हूं कि मैं यूपी में पैदा हुआ, लेकिन बंगाल ने मुझे बनाया.' 


'22 साल की यात्रा...'


शमी ने आगे कहा, 'यह 22 साल की यात्रा है और मैं बंगाल का तहे दिल से आभारी हूं कि उसने मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया. बंगाल ने जो प्यार और समर्थन दिया है, उसे मैं कभी नहीं भूल सकता. मैं चाहता हूं कि महिला क्रिकेट भी आगे बढ़े. लोग भेदभाव न करें और अगर हमारे परिवार भी उन्हें समर्थन दें, तो मुझे बहुत खुशी होगी.' 


ये भी पढ़ें : 1 शतक, 5 फिफ्टी और 78 का औसत... बांग्लादेश के 'काल' को ही सेलेक्टर्स ने कर दिया बाहर


बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर भी बोले


शमी ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर भी अपनी राय रखी, जो दिसंबर में शुरू होने वाली है. शमी का मानना है कि इस साल होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत का पलड़ा भारी रहेगा. शमी ने कहा, 'मुझे लगता है कि भारत इस सीरीज को जीतने का प्रबल दावेदार है. पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे में हमने कई सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में एक युवा टीम के साथ खेला था, फिर भी साबित किया कि हम सबसे बेहतर हैं. मुझे लगता है कि अगली सीरीज कड़ी होगी, लेकिन भारत जरूर जीतेगा.'