मुंबई: पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहिंदर अमरनाथ और बलविंदर सिंह संधू भारत की 1983 विश्व कप जीत पर आधारित फिल्म '83' की टीम की मदद करने के लिए आगे आए हैं. यह फिल्म कबीर खान द्वारा निर्देशित और रिलायंस इंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत तथा मधु मंटेना और विष्णु इंदुरी द्वारा प्रदर्शित की गई है. रणवीर सिंह स्टारर कपिल देव की बायोपिक '83' इसी साल 15 मई को फ्लोर पर जाएगी. इसकी टीम में अभी से जबरदस्त बॉन्डिंग नजर आ रही है


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिलायंस इंटरटेनमेंट ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर लिखा, ‘जब मोहिंदर 'जिमी' अमरनाथ और बलविंदर सिंह संधू आपके साथ हो तो कोई पहाड़ ऊंचा नहीं है.’ फिल्म में साकिब सलीम अमरनाथ की भूमिका निभाएंगे जबकि पंजाबी स्टार एमी विर्क तेज गेंदबाज संधू की भूमिका में होंगे. 

यह भी पढ़ें: IPL-12: मोहाली में होगी हैदराबाद और पंजाब की टक्कर, दोनों टीमों को चौथी जीत की तलाश


ऑलराउंडर मोहिंदर अमरनाथ ने 1983 के विश्व कप के सेमीफाइनल और फाइनल में मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता था. मीडियम पेसर गेंदबाज बलविंदर सिंह संधू ने फाइनल में दो विकेट झटके थे. इनमें विंडीज के दिग्गज ओपनर गॉर्डन ग्रीनिज का विकेट भी शामिल था. संधू ने ग्रीनिज को महज एक रन पर बोल्ड कर भारत को बेहतरीन शुरुआत दी थी. 




फिल्म के मुख्य स्टार रणवीर सिंह हैं, जो तब के कप्तान कपिल देव की भूमिका निभाएंगे. वे धर्मशाला में अमरनाथ के साथ टीम रिहर्सल को लेकर बेहद उत्साहित थे. रणवीर ने अपने सोशल मीडिया पर एक ग्रुप तस्वीर साझा की है जिसमें निर्देशक कबीर खान के साथ सम्पूर्ण टीम बलविंदर सिंह संधू और मोहिंदर अमरनाथ के साथ पोज करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने लिखा है, ‘'जिमी' एक और केवल एक चैंपियन मोहिंदर अमरनाथ.’

(आईएएनएस)