चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2024 का 34वां मैच खेला गया. इस मैच में लखनऊ के पेसर मोहसिन खान ने वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज रचिन रवींद्र को गजब की गेंद फेंक कर बोल्ड कर दिया.
Trending Photos
Mohsin Bowled Rachin Ravindra Video: चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2024 का 34वां मैच खेला गया. इस मैच में लखनऊ के पेसर मोहसिन खान ने वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज रचिन रवींद्र को गजब की गेंद फेंक कर बोल्ड कर दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मैच में टॉस जीतकर लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ने चेन्नई सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी दी. मोहसिन खान ने रचिन रवींद्र को बोल्ड आउट कर लखनऊ को पहला विकेट दिलाया.
मोहसिन की लाजवाब गेंद
मोहसिन खान ने इस मैच में रचिन रवींद्र का विकेट लेकर लखनऊ को पहली सफलता दिलाई. पारी का दूसरा ओवर लेकर आए तेज गेंदबाज मोहसिन ने फुल लेंथ गेंद फेंकी, जिसे रचिन पूरी तरफ से मिस कर गए और बोल्ड हो गए. मोहसिन ने यह गेंद 134.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी. रवींद्र मैच की अपनी पहली ही गेंद पर आउट हो गए. वह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. मोहसिन खान की इस शानदार गेंद का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
— JioCinema (@JioCinema) April 19, 2024
रचिन का नहीं चल रहा बल्ला
पहला आईपीएल सीजन खेल रहे न्यूजीलैंड के युवा विस्फोटक बल्लेबाज रचिन रवींद्र का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं कर पाया है. वह अब तक 7 मैच खेल चुके हैं और 133 रन ही बनाने में कामयाब रहे. उनका अब तक का सर्वाधिक स्कोर 46 रन रहा है. इस मैच में भी वह कुछ खास बल्लेबाजी नहीं कर पाए और बिना खाता खोले ही आउट हो गए. चेन्नई सुपर किंग्स ने रचिन रवींद्र 1.8 करोड़ रुपये में अपने स्क्वॉड से जोड़ा था.
CSK ने बनाए 176 रन
आखिरी ओवरों में धोनी के धमाके और रवींद्र जडेजा की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैच में निर्धारित 20 ओवर खेलते हुए 176/6 का स्कोर खड़ा किया. जडेजा के बल्ले से 40 गेंदों में 57 रन की नाबाद पारी देखने को मिली. उनकी इस पारी में 5 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. धोनी 28 रन बनाकर नाबाद रहे. इनके अलावा मोइन अली ने 30 रन की पारी खेली. अजिंक्य रहाणे 36 और ऋतुराज गायकवाड़ 17 रन बनाकर आउट हुए. बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके. लखनऊ के लिए क्रुणाल पांड्या ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके. मोहसिन खान, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई और मार्कस स्टोइनिस को 1-1 विकेट मिला.