Team India: गंभीर की कोचिंग सेना में शामिल होगा एक और दिग्गज! पाकिस्तान में हुई थी बेइज्जती, अब किया भारत का रुख
Advertisement
trendingNow12358680

Team India: गंभीर की कोचिंग सेना में शामिल होगा एक और दिग्गज! पाकिस्तान में हुई थी बेइज्जती, अब किया भारत का रुख

India National Cricket Team: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद बीसीसीआई कोचिंग के काम से लगभग फुरसत हो चुकी है. मेगा इवेंट के बाद राहुल द्रविड़ समेत बाकी बैटिंग, फील्डिंग और बॉलिंग कोचों का कार्यकाल भी खत्म हो गया था. हेड कोच और बैटिंग कोच के तौर पर नए नाम देखने को मिले लेकिन फील्डिंग कोच में बदलाव नहीं हुआ. अब गेंदबाजी कोच को लेकर बड़ा अपडेट देखने को मिला है. 

 

Morne Morkal

Team India Bowling Coach: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद बीसीसीआई कोचिंग के काम से लगभग फुरसत हो चुकी है. मेगा इवेंट के बाद राहुल द्रविड़ समेत बाकी बैटिंग, फील्डिंग और बॉलिंग कोचों का कार्यकाल भी खत्म हो गया था. हेड कोच और बैटिंग कोच के तौर पर नए नाम देखने को मिले लेकिन फील्डिंग कोच में बदलाव नहीं हुआ. लेकिन बॉलिंग कोच में सस्पेंस बना हुआ था. लेकिन अब ये गुत्थी भी सुलझी नजर आ रही है. गंभीर की कोचिंग सेना में वो दिग्गज शामिल हो सकता है जिसकी पाकिस्तान में गजब बेइज्जती हो गई थी. 

पाकिस्तान हारा था वनडे वर्ल्ड कप 2023

हर बड़े टूर्नामेंट को हारने के बाद पाकिस्तान के टीम मैनेजमेंट में अक्सर बवाल देखने को मिलता है. फिर चाहे बात वनडे वर्ल्ड कप की कर लें या फिर टी20 वर्ल्ड कप 2024 की. दोनों ही टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान की बुरी तरह से बाहर हुआ. वनडे वर्ल्ड कप के दौरान कई इस्तीफे देखने को मिले थे, जिसमें से एक नाम साउथ अफ्रीका के दिग्गज मोर्ने मोर्केल शामिल थे. लेकिन अब उन्होंने भारत का रुख किया है. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार मोर्केल भारत के गेंदबाजी कोच बन सकते हैं. 

श्रीलंका दौरे पर कौन है टीम इंडिया का गेंदबाजी कोच?

टीम इंडिया इन दिनों श्रीलंका दौरे पर है. भारत ने 2-0 से टी20 सीरीज में बढ़त बना रखी है. नए कोच गौतम गंभीर और बल्लेबाजी कोच अभिषेक नायर के कार्यकाल भारतीय टीम का पहला दौरा है. इस दौरान अंतरिम गेंदबाजी कोच की भूमिका साईराज बहुतुले निभा रहे हैं. लेकिन उनके लिए आगे का कंफर्मेशन नजर नहीं आ रहा है. अब देखना दिलचस्प होगा कि मोर्ने मोर्केल के नाम को आधिकारिक रूप से बीसीसीआई पद देता है या नहीं. 

टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन

श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया बेहतरीन प्रदर्शन करती नजर आई. टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने जीत के साथ आगाज किया. पूरी टीम बदली हुई है, टी20 में रोहित शर्मा के संन्यास के बाद सूर्यकुमार यादव को परमानेंट कैप्टन नामित कर दिया गया. वहीं, युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को भी उप कप्तानी मिली है.

Trending news