Punjab Kings vs Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स के खिलाफ रोमांचक मैच को 9 रन से जीत लिया है. उसने चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में खेले गए मुकाबले को 193 रन का टारेगट नहीं हासिल करने दिया. आखिरी ओवर में मुंबई के गेंदबाज आकाश मधवाल ने कगिसो रबाडा और हर्षल पटेल को 12 रन नहीं बनाने दिए. मुंबई की सात मैचों में यह तीसरी जीत है. उसके खाते में अब 6 अंक हो गए. दूसरी ओर, पंजाब किंग्स को 7 मैच में पांचवीं हार मिली है. उसके खाते में सिर्फ 4 अंक ही हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आशुतोष ने मुंबई को किया हैरान


पंजाब के कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. मुंबई ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 192 रन बनाए. जवाब में पंजाब की टीम 19.1 ओवर में 183 रनों पर सिमट गई. उसके लिए आशुतोष शर्मा ने 28 गेंद पर 61 रन बनाए, लेकिन वह मैच को फिनिश नहीं कर पाए. आशुतोष ने अपने अपनी पारी से मुंबई को हैरान कर दिया. उन्होंने सभी गेंदबाजों की धुनाई की और पंजाब को जीत के करीब पहुंचा दिया. भाग्य ने उनका साथ नहीं दिया और वह आउट हो गए. गेरार्ल्ड कोएत्जी ने 18वें ओवर की पहली गेंद पर उन्हें आउट कर मैच को पलट दिया.


ये भी पढ़ें: किंग कोहली की दीवानगी, इस जगह हुआ विराट के पुतले का उद्घाटन


पंजाब के 77 रन पर गिर गए थे 6 विकेट


193 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम की शुरुआत शर्मनाक रही. 77 रन पर उसके 6 विकेट गिर गए थे. सैम करन (6), प्रभसिमरन सिंह (0), राइली रूसो (1), लियाम लिविंगस्टोन (1), हरप्रीत सिंह भाटिया (13) और जितेश शर्मा (9) पवेलियन लौट चुके थे. यहां से शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने पारी को संभाला और टीम को 100 रन के पार पहुंचाया.


 



 


शशांक और आशुतोष ने जगाई उम्मीदें


77 रन पर 6 विकेट गिर जाने के बाद शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने एक बार फिर से पारी को संभाला. दोनों ने सातवें विकेट के लिए 34 रन की साझेदारी की. शशांक 25 गेंद पर 41 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें आउट कर जसप्रीत बुमराह ने टीम को बड़ी सफलता दिलाई. इसके बाद ऐसा लगा कि मुंबई की टीम आसानी से मैच जीत लेगी, लेकिन आशुतोष के मन में कुछ और ही था. उन्होंने हरप्रीत बराड़ के साथ आठवें विकेट के लिए 168 रन की पार्टनरशिप की. आशुतोष को कोएत्जी ने आउट कर दिया. वह 28 गेंद पर 61 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्होंने 2 चौके और 7 छक्के लगाए. इसके बाद बराड़ (21), कगिसो रबाडा (8) और हर्षल पटेल (1) ने कोशिश की, लेकिन वह टीम की नैया पार नहीं लगा पाए. मुंबई के लिए बुमराह और कोएत्जी ने 3-3 विकेट लिए. आकाश मधवाल, हार्दिक पांड्या और श्रेयस गोपाल को 1-1 सफलता मिली.


ये भी पढ़ें: IPL में टूट गया युजवेंद्र चहल का यह रिकॉर्ड, टॉप पर खलील अहमद


मुंबई के लिए सूर्यकुमार ने किया धमाका


मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारी खेली. उन्होंने 53 गेंद पर 78 रन बनाए. इस दौरान 7 चौके और 3 छक्के लगाए. रोहित शर्मा ने 36 और तिलक वर्मा ने 34* रन बनाए. टिम डेविड 14, हार्दिक पांड्या 10 और ईशान किशन 8 रन बनाकर आउट हुए. पंजाब के लिए हर्षल पटेल ने 3 विकेट लिए. सैम करन को 2 सफलता मिली.