World Cup 2023: वर्ल्ड कप से 4 महीने पहले हुई बड़ी भविष्यवाणी, सेमीफाइनल में पहुंचेंगी ये खतरनाक टीमें
Advertisement
trendingNow11757148

World Cup 2023: वर्ल्ड कप से 4 महीने पहले हुई बड़ी भविष्यवाणी, सेमीफाइनल में पहुंचेंगी ये खतरनाक टीमें

World Cup 2023 Prediction: भारत की धरती पर क्रिकेट के महाकुंभ यानी ICC 2023 वनडे वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से होगा और फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 15 अक्टूबर को खेला जाएगा. 2023 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में अभी 4 महीने का समय बाकी है.

World Cup 2023: वर्ल्ड कप से 4 महीने पहले हुई बड़ी भविष्यवाणी, सेमीफाइनल में पहुंचेंगी ये खतरनाक टीमें

World Cup News: भारत की धरती पर क्रिकेट के महाकुंभ यानी ICC 2023 वनडे वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से होगा और फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 15 अक्टूबर को खेला जाएगा. 2023 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में अभी 4 महीने का समय बाकी है, लेकिन उससे पहले ही ये भविष्यवाणी की जा चुकी है कि कौन सी 4 टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी. एक दिग्गज ने ये तक भविष्यवाणी कर दी है कि कौन सी 4 टीमें 2023 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में खेलेंगी.  

वर्ल्ड कप से 4 महीने पहले हुई बड़ी भविष्यवाणी

श्रीलंका के महान स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले 2023 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जाने वाली 4 टीमों के नाम बताए हैं. श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने कहा कि वर्ल्ड कप उपमहाद्वीप हो रहा है. इसलिए स्पिनरों की बड़ी भूमिका होगी. मुथैया मुरलीधरन ने सेमीफाइनल के लिए भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान को दावेदार बताया है. मुरलीधरन ने कहा, ‘मैं भारत-इंग्लैंड मैच का इंतजार कर रहा हूं, यह एक कठिन मैच होगा. इंग्लैंड इस समय वास्तव में अच्छा खेल रहा है. मेरा मानना है कि घरेलू परिस्थितियों के कारण भारत का पलड़ा भारी होगा.’

सेमीफाइनल में पहुंचेंगी ये खतरनाक टीमें

मुथैया मुरलीधरन ने कहा कि इन परिस्थितियों में हालांकि इंग्लैंड के आदिल राशिद उनके पसंदीदा गेंदबाज होंगे. उन्होंने कहा, ‘भारत में उपमहाद्वीप की टीमों को पिच से मदद मिलेगी. अफगानिस्तान की बल्लेबाजी कमजोर है, लेकिन उसके पास शानदार स्पिन गेंदबाज हैं. श्रीलंका और भारत भी इस मामले में पीछे नहीं है.’ मुथैया मुरलीधरन ने कहा, ‘भारत में मैं हमेशा मानता हूं कि उपमहाद्वीप से दो टीमों के फाइनल में पहुंचने की संभावना है. 1987 (जब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल हुआ था) उपहाद्वीप में पिछली बार दो सर्वश्रेष्ठ टीमें फाइनल में आईं और सर्वश्रेष्ठ टीम ने 2011 में जीत हासिल की.’

भारत 12 साल के लंबे अंतराल के बाद वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) सचिव जय शाह ने आयोजन स्थलों की घोषणा करते हुए कहा कि वर्ल्ड कप की शुरुआत ‘पूर्वोत्तर के प्रवेश द्वार’ गुवाहाटी से होगी. गुवाहाटी, तिरुवनंतपुरम और हैदराबाद के साथ अभ्यास मैचों की मेजबानी करेगा. जय शाह ने कहा, ‘भारत बनाम पाकिस्तान और वर्ल्ड कप फाइनल नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा, जो 132,000 की क्षमता वाला दुनिया का सबसे बड़ा खेल स्टेडियम है. कोलकाता और मुंबई में सेमीफाइनल होने जा रहे हैं. भारत 12 साल के लंबे अंतराल के बाद वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा.  हम 2021 में टी20 वर्ल्ड कप के मेजबान थे लेकिन कोविड-19 के कारण हमने इसे दुबई में आयोजित किया. हम वर्ल्ड कप को भारत में आयोजित कर के उत्साहित हैं.’

Trending news