Team India के क्रिकेटर्स को गाली बकने में माहिर था ये PAK खिलाड़ी, Sachin Tendulkar को लेकर कही ऐसी बात
Advertisement
trendingNow1935668

Team India के क्रिकेटर्स को गाली बकने में माहिर था ये PAK खिलाड़ी, Sachin Tendulkar को लेकर कही ऐसी बात

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व ऑलराउंडर अजहर महमूद (Azhar Mahmood) ने इस बात को जैनब अब्बास (Zainab Abbas) और रमीज राजा (Ramiz Raja) के शो में कबूल किया है कि वो भारतीय क्रिकेटर्स को गाली बकने से परहेज नहीं करते थे.

अनिल कुंबले और सचिन तेंदुलकर (फोटो-Reuters)

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच क्रिकेट की राइवलरी हर फैंस को रोमांचित करती है. इन मुकाबलों में माहौल बिलकुल जंग जैसा होता है. यही वजह है कि कई बार प्लेयर्स इस 'जेंटमैन गेम' की मर्यादा भूलकर हद से आगे निकल जाते हैं. 

  1. PAK क्रिकेटर की शर्मनाक हरकत
  2. भारतीय प्लेयर्स को देता था गाली
  3. एक शो में अजहर ने किया कबूल

PAK क्रिकेटर का चौंकाने वाला खुलासा

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व ऑलराउंडर अजहर महमूद (Azhar Mahmood) ने एक हैरान करने वाला खुलासा किया है. उन्होंने इस बात को कबूला है कि वो इंटरनेशनल मैच के दौरा टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों को गाली बकने में गुरेज नहीं करते थे.
 

यह भी पढ़ें- पोता-पोती खिलाने की उम्र में इस 'दादा' का करिश्मा, शेन वॉर्न के अंदाज में किया बोल्ड
 

कुंबले को गाली देते थे महमूद

अजहर महमूद (Azhar Mahmood) पाकिस्तान की मशहूर फीमेल एंकर जैनब अब्बास (Zainab Abbas) और पूर्व कप्तान रमीज राजा (Ramiz Raja) के शो में कई राज की बातें बताई हैं. जब उनसे पूछा गया कि मैदान में सबसे ज्यादा गालियां किसको दी हैं, तो इसके जवाब में अजहर ने कहा, 'इंडियन प्लेयर्स, खासकर अनिल कुंबले'

अजहर महमूद ने दी सफाई

फिर अजहर महमूद (Azhar Mahmood) ने शो में अपना बचाव करते हुए कहा, 'जिस वक्त ऐसे हुआ था तब आप भी शायद उस टेस्ट सीरीज में थे. तब यूसुफ ने अनिल कुंबले की गेंद पर छक्का लगाया था, तब उन्होंने (कुंबले) उनको (यूसुफ) खूब गालियां दीं थीं. इसके बाद मैंने रिएक्ट किया था.'

 

 
 

 

सचिन के बार में क्या कहा?

जब सवाल किया गया कि, 'कौन से बल्लेबाज को आउट करना आसान लगता था और किस बल्लेबाज को बहुत मुश्किल?' इस पर अजहर महमूद (Azhar Mahmood) ने कहा, 'सचिन तेंदुलकर'. उन्होंने बताया कि मैंने और रज्जाक ने सचिन को 10-10 बार आउट किया है. मेरा पहला विकेट सचिन ही थे. सचिन क्वालिटी प्लेयर थे, लेकिन मुझे उन्हें बॉलिंग करना काफी आसान लगता था.'

गिलक्रिस्ट की तारीफ

मुश्किल बल्लेबाजों में अजहर महमूद (Azhar Mahmood) ने एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) का नाम लिया. उन्होंने कहा, 'गिलक्रिस्ट ऐसे प्लेयर थे जो लेंक काफी जल्दी पकड़ लेते थे. थोड़ी सी भी बॉल शॉर्ट हुई तो वो आपको पुल मार देते थे. गेंद आगे गिरी तो सिर के ऊपर से मार देते थे.'

Trending news