Advertisement
trendingPhotos918578
photoDetails1hindi

ये हैं क्रिकेट की दुनिया की सबसे हसीन एंकर्स, तस्वीरें देखते रह जाएंगे

नई दिल्ली: क्रिकेट और ग्लैमर का पुराना ताल-मेल है. आज हम क्रिकेट में उस ग्लैमर की जो मैच शुरू होने से पहले और खत्म होने के बाद आपको नजर आता है. हम बात कर रहे हैं खूबसूरत एंकर्स की. तो चलिए आज की इस स्टोरी में हम आपको क्रिकेट की कुछ हसीन एंकर्स के बारे में बताने वाले हैं.

मयंती लैंगर

1/5
मयंती लैंगर

मयंती लैंगर (Mayanti Langer) इंडियन क्रिकेट को होस्ट करने वाली महिला एंकर्स में टॉप पर हैं या कह सकते हैं कि सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एंकर्स में से एक हैं. मयंती आईपीएल का एक मशहूर चेहरा है. इसके अलावा जब से स्टार स्पोटर्स ने टीम इंडिया के मैचों के प्रसारण के राइट्स खरीदे हैं तब से ही लगातार मयंती मैचों के शो होस्ट कर रही हैं.  

मंदिरा बेदी

2/5
मंदिरा बेदी

जब बात हो स्पोर्ट्स में महिला एंकर्स की तो मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) का नाम तो लिस्ट में आना ही था. इसमें कोई शक नहीं है कि मंदिरा देखने में काफी खूबसूरत हैं मगर क्रिकेट में अपने शून्य ज्ञान की वजह से उन्हे कई बार शर्मिंदगी उठानी पड़ी थी. वैसे मंदिरा अपनी होस्टिंग से ज्यादा अपनी ड्रेसिंग के लिए मशहूर हैं. मंदिरा ने साल 2009 में आईपीएल को होस्ट किया था, जिसके बाद एक ब्रिटिश चैनल के  लिए भी आईपीएल मैचों की कवरेज को प्रस्तुत किया था.

 

मेल मैकलॉघलिन

3/5
मेल मैकलॉघलिन

ऑस्ट्रेलिया की खूबसूरत स्पोर्ट्स एंकर मेल मैकलॉघलिन (Mel McLaughlin) की तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं. मेल मैकलॉघलिन नेटवर्क टेन और फॉक्स स्पोर्ट्स जैसे स्पोर्ट्स चैनल्स के लिए काम कर चुकी हैं. इसके साथ ही मैकलॉघलिन ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टी20 लीग बिग बैश को होस्ट कर चुकी हैं. मेल मैकलॉघलिन किक ऑफ, इंडियन सुपर लीग जैसे कई फुटबॉल शो भी होस्ट कर चुकी हैं.  

लॉरा मैकगोल्डरिक

4/5
लॉरा मैकगोल्डरिक

न्यूजीलैंड के शानदार बल्लेबाज  मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) की पत्नी लॉरा मैकगोल्डरिक (Laura McGoldrick) स्काई स्पोर्ट्स चैनल की एंकर, रिपोर्टर और एक मशहूर रेडियो जॉकी हैं. लॉरा ने 'द क्रिकेट शो', 'होल्डन गोल्फ वर्ल्ड', 'एनजेड हेराल्ड फोकस' जैसे कई बड़े शो होस्ट किए हैं. पिछले साल इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप के दौरान लॉरा अपने पति मार्टिन गप्टिल का इंटरव्यू लेने गई थीं, जहां दोनों की तस्वीर काफी वायरल हुई थी.  

एंबरिन सरजीन

5/5
एंबरिन सरजीन

मॉडल, एक्ट्रेस और टीवी होस्ट एंबरिन सरजीन (Ambrina Sarjeen) बांग्लादेश प्रीमियर लीग की सबसे पॉपुलर एंकर हैं. आपको बता दें कि एंबरिनलक्स-चैनल I सुपरस्टार 2007 के टॉप 10 कंटेस्टेंट्स में से एक थीं. एंबरिन सरजीन एनटीवी, आरटीवी और देश टीवी जैसे कई बांग्लादेशी टीवी चैनलों में काम कर चुकी है. साल 2017 में उन्होंने कनाडा के तौसिफ अहसान चौधरी, जो मूलरूप से बांग्लादेश के ही रहने वाले हैं से शादी कर ली थी.  

ट्रेन्डिंग फोटोज़