भारतीय बल्ल्बाजों ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी का कमाल हमेशा दिखाया है. तेजी से टेस्ट शतक बनाने में भी इनका जवाब नहीं है.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव का नाम दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में शामिल किया जाता है. कपिल ने साल 1986 में कानपुर टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ 74 गेंदों में शतक जड़कर भारत की तरफ से टेस्ट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया था. आपको बता दें कि इस पारी में कपिल देव ने 165 गेंदों में 19 चौकों और 1 छक्के की मदद से 163 रन बटोरे थे. हालांकि बाद में ये मैच ड्रॉ हो गया था.
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारत के एक और पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम दर्ज है. अजहरुद्दीन ने साल 1996 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में खेले गए टेस्ट में 74 गेंदों में शतक लगाया था. इसी के साथ अजहर ने कपिल देव के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी. कपिल ने भी 74 गेंदों में शतक लगाया था. इस मैच में अजहरुद्दीन ने 77 गेंदों में 18 चौके और 1 छक्का लगाकर 109 रन इकट्ठे किए थे. हालांकि टीम इंडिया को मैच में हार का सामना करना पड़ा था.
विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कपड़ों की तरह धोने वाले टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. वीरू ने साल 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में 78 गेंदों में शतक जड़ा था. इस दौरान उन्होंने 190 गेंदों में 20 चौके और 2 छक्के जड़कर 180 रन अपने नाम किए थे. हालांकि ये मैच ड्रॉ हुआ था, मगर अपने शानदार प्रदर्शन के लिए सहवाग को 'मैन ऑफ द मैच' के खिताब से नवाजा गया था.
भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन बल्लेबाज शिखर धवन ने साल 2013 में अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल 85 गेंदों में शतक लगाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था. इस मैच में धवन ने 174 गेंदों में 33 चौके और 2 छक्के लगाए थे और 187 रन बनाकर इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाया था. इस मैच में टीम इंडिया को शानदार जीत मिली थी. इसके अलावा अपनी धुआंधार बल्लेबाजी के लिए शिखर धवन को 'मैन ऑफ द मैच' का अवॉर्ड दिया गया था.
हार्दिक पांड्या ने पल्लेकेले में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टेस्ट में कुल 86 गेंदों में शतक लगाया था. साल 2017 में खेले गए इस टेस्ट मैच में हार्दिक पांड्या ने 96 गेंदों में 8 चौके और 7 छक्के लगाए थे, जिनकी मदद से उन्होंने 108 रन अपने नाम किए थे. अपने लाजवाब प्रदर्शन की वजह से हार्दिक को 'मैन ऑफ द मैच' का अवॉर्ड दिया गया था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़