Advertisement
trendingPhotos1057237
photoDetails1hindi

हुस्न की मल्लिका हैं David Warner की वाइफ, समंदर की लहरों से है बेपनाह इश्क

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के ओपनिर डेविड वॉर्नर (David Warner) तूफानी बल्लेबाजी के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चाओं में रहते हैं. उनकी पत्नी कैंडिस वॉर्नर (Candice Warner) भी कम फेमस नहीं हैं. क्रिकेट फैंस उनकी खूबसूरती के कायल हैं.

हीरोइन से कम नहीं हैं कैंडिस वॉर्नर

1/5
हीरोइन से कम नहीं हैं कैंडिस वॉर्नर

डेविड वॉर्नर (David Warner) की वाइफ कैंडिस वॉर्नर (Candice Warner) लुक्स के मामले में हीरोइंस को टक्कर देती हैं. वो दिखने में किसी हॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं लगतीं.

साल 2015 में हुई शादी

2/5
साल 2015 में हुई शादी

डेविड वॉर्नर (David Warner) और कैंडिस वॉर्नर (Candice Warner) ने साल 2015 में शादी कर ली थी. इनकी 3 बेटियां हैं. ये परिवार सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है. इनके डांस वीडियोज को फैंस काफी पसंद करते हैं.

प्रोफेशनल सर्फर हैं वॉर्नर की पत्नी

3/5
प्रोफेशनल सर्फर हैं वॉर्नर की पत्नी

गौरतलब है कि क्रिकेटर डेविड वॉर्नर (David Warner) की पत्नी कैंडिस वॉर्नर (Candice Warner) ऑस्ट्रेलिया (Australia) की प्रोफेशनल सर्फर हैं (Surfer) हैं. यही वजह वो इस खास तरह की बिकिनी (Bikini) पहनती हैं, जिसे रेसिंग कॉस्ट्यूम (Racing Costume) या सर्फिंग सूट (Surfing Suits) कहा जाता है.

समंदर की लहरों से कैंडिस को इश्क

4/5
समंदर की लहरों से कैंडिस को इश्क

कैंडिस वॉर्नर (Candice Warner) को समंदर से गहरा लगाव है यही वजह है कि वो अकसर लहरों के बीच नजर आती हैं.

रियल्टी शो में दिखीं कैंडिस

5/5
रियल्टी शो में दिखीं कैंडिस

कैंडिस वॉर्नर (Candice Warner) टीवी पर कई चैलेंजिंग रियल्टी शो में भी आ चुकी हैं, वो ऑस्ट्रेलिया (Australia) में सेलिब्रिटी स्टेटस रखती हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़