नई दिल्ली: ‘खेलों कूदों तो बनोगे नवाब’ ये कहना कुछ गलत नहीं होगा. भारतीय क्रिकेटर्स इस बात का जीता जागता सबूत हैं. विराट कोहली की बात करें या एमएस धोनी की, भारतीय टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी है जिन्होंने ज्यादा पढ़ाई नहीं की, लेकिन आज उनके पास किसी चीज की कमी नहीं है.
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर महज 16 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रहे हैं. ऐसे में सचिन ने सिर्फ 12वीं तक पढ़ाई की है
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली दुनिया के सबसे अमिर क्रिकेटरों में से एक हैं. आपको जानकर ये हैरानी होगी की पढ़ाई के मैदान में कोहली सिर्फ 12वीं पास हैं.
एमएस धोनी ने क्रिकेट में 10वीं पास होने के बाद ही कदम रख दिया था. इसके बाद क्रिकेट फील्ड में अपना करिश्मा दिखाया, जिसके साथ-साथ उन्होंने 12वीं और बीकॉम पूरा किया.
टीम इंडिया के उप कप्तान रोहित शर्मा ने 12वीं तक पढ़े हैं.
क्रिकेट टीम की दीवार द्रविड सेंट जोसफ कॉलेज से एमबीए किया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़