पूरा देश आज अपना 72वां गणतंत्र दिवस (Republic Day 2021) मना रहा है. 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ था. इसी मौके को देशवासी हर साल सेलिब्रेट करते हैं. खेल जगत की कई हस्तियां भी 26 जनवरी के दिन देश के रंग में रंग गईं. टॉप क्रिकेटर्स समेत कई स्पोर्ट्स दिग्गजों ने बधाई दी है.
भारत को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जिताने वाले अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने ब्रिसबेन टेस्ट (Brisbane Test) की तिरंगा यात्रा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकानाएं.'
टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, 'भारत के लिए गर्व, प्यार और जुनून. सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकानाएं.'
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपने मैसेज में कहा, 'सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. उम्मीद करता हूं जिन महान सिद्धांतों पर हमारे देश की नींव रखी गई है, वे हमें हमेशा प्रेरित करते रहें.'
भारतीय स्टार बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल (Saina Nehwal) ने कहा, 'आन देश की, शान देश की, देश की हम संतान हैं. तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान हैं. हम उस देश के फूल हैं यारो, जिस देश का नाम हिंदुस्तान है. देश भक्तों के बलिदान से स्वतंत्र हुए हैं हम, कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम. जय हिन्द सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकानाएं.'
विराट कोहली (Virat Kohli) ने ट्विटर पर लिखा, 'हमारा भविष्य इस बात पर निर्भर करता है कि हमने आज क्या किया. आइए हम अपने मुल्क की ताकत बनें और इसे ऊंचाइयों पर पहुंचाने में मदद करें. सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकानाएं. जय हिंद'
पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने कहा, 'इस विविधता में भी एकता वाले देश को रिप्रजेंट करना मेरी जिंदगी के लिए सबसे बड़ा स्मान है. मैं कहीं भी रहूं, तिरंगे को देखकर मेरे दिल में गर्व पैदा हो जाता है. उम्मीद करता हूं कि हम लोग भारत को नई ऊंचाइयां प्रदान करेंगे.'
ट्रेन्डिंग फोटोज़