नई दिल्ली: भारतीय टीम (Team India) के ऑलराउंडर विजय शंकर (Vijay Shankar) अपनी मंगेतर वैशाली विश्वेश्वरन (Vaishali Visweswaran) के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं. शंकर की आईपीएल (IPL) टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने उनकी शादी की एक तस्वीर शेयर की है.
विजय शंकर (Vijay Shankar) की आईपीएल (IPL) टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने उनकी शादी की एक तस्वीर ट्वीटर पर शेयर कर उन्हें बधाई दी है. सनराइजर्स ने लिखा, 'हम विजय शंकर को उनके जीवन के बेहद खास दिन के लिए शुभकामनाएं देते हैं. हम आपकी अच्छी शादीशुदा जिंदगी की कामना करते हैं.' बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2021 के लिए शंकर को वापस अपनी टीम में रिटेन किया है.
विजय शंकर (Vijay Shankar) ने वैशाली विश्वेश्वरन के साथ आईपीएल 2020 के लिए दुबई जाने से पहले सगाई की थी. शंकर ने इस खास मौके की फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी.
30 साल के विजय शंकर ने कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ मार्च 2018 में अपना टी-20 डेब्यू किया था, जबकि उन्होंने जनवरी 2019 में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था. इसके 3 साल बाद उन्होंने अपना सिंगल स्टेटस को छोड़ दिया और हमेशा के लिए वैशाली के हो गए.
तमिलनाडु के रहने वाले विजय शकंर इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया का हिस्सा थे. वर्ल्ड कप टीम में उनके सिलेक्शन को लेकर काफी आलोचनाएं हुई थीं, लेकिन उसका जवाब उन्होंने वर्ल्ड कप में अपनी पहली गेंद पर विकेट लेकर दिया था. हालांकि, बाद में चोट लगने के कारण उन्हें बीच में ही टीम से हटना पड़ा था. उम्मीद है कि शादी के बाद उनकी किस्मत एक बार फिर खुलेगी और वो भारतीय टीम की ब्लू जर्सी में नजर आएंगे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़