Advertisement
trendingPhotos1597088
photoDetails1hindi

Fastest Balls in Indian Cricket: उमरान ने तोड़ा था इस दिग्गज का रिकॉर्ड, कौन हैं भारत के 5 सबसे तेज गेंदबाज

Fastest balls Bowled by Indian Bowlers: भारतीय क्रिकेट के इतिहास में तेज स्पीड से गेंद फेंकने वाले कम ही गेंदबाज रहे हैं लेकिन पिछले साल टीम इंडिया में डेब्यू करने वाले जम्मू के पेसर उमरान मलिक ने अपनी तेज रफ्तार गेंदों से सभी को प्रभावित किया है. उमरान लगातार तेज रफ्तार गेंदबाजी करने में माहिर हैं. उनके करियर की अभी शुरुआत ही हुई है लेकिन उन्होंने काम बहुत बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं जिससे उनका नाम सुर्खियों में आ जाता है. आज हम आपको भारत के टॉप पांच ऐसे गेंदबाजों के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने क्रिकेट इतिहास में अपनी रफ्तार से बल्लेबाजों को तंग किया है.

1/5

5. जसप्रीत बुमराह 

जसप्रीत बुमराह वर्तमान में भारतीय क्रिकेट के वो बड़े गेंदबाज बन चुके हैं जिनके बिना टीम अधूरी लगती है. हालांकि, वह पिछले 5 महीने से चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं. जसप्रीत बुमराह ने अपने करियर में सबसे तेज गेंद 152. 2 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से डाली है. इस लिस्ट में वह पांचवें नंबर पर हैं.

2/5

4. मोहम्मद शमी  

मोहम्मद शमी भारत के भारत के उन अनुभवी गेंदबाजों में से एक हैं जिनकी जब टीम को जरूरत होती है तब वह विकेट निकाल कर देते हैं.  इस लिस्ट में वह चौथे नंबर पर हैं. शमी ने अपने करियर में सबसे तेज गेंद 153.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से डाली है. इस समय शमी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया का हिस्सा हैं.

3/5

3. इरफान पठान 

भारत के पूर्व बेहतरीन ऑलराउंडर्स इरफान इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. इरफान ने अपने करियर की सबसे तेज गेंद 153. 7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से डाली है. उनका नाम दुनिया के दिग्गज ऑलराउंडर्स में गिना जाता है.

4/5

2. जवागल श्रीनाथ 

कपिल देव के बाद भारत की तरफ से तेज गेंदबाजी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले जवागल श्रीनाथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने अपने करियर में सबसे तेज गेंद 154.5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से डाली है.

5/5

1. उमरान मलिक 

जम्मू के इस तेज गेंदबाज ने अपना नाम तेज रफ्तार गेंदों से ही बनाया है. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ वनडे में अपने करियर की सबसे तेज गेंद फेंकी. इस गेंद की रफ्तार 155 किलोमीटर प्रति घंटे रही. भारत की तरफ से यह अभी तेज की सबसे तेज गेंद है. इसी गेंद के साथ उन्होंने जवागल श्रीनाथ के सबसे तेज गेंद डालने के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया.

ट्रेन्डिंग फोटोज़