Advertisement
trendingPhotos2165586
photoDetails1hindi

IPL 2024: तीनों इंटरनेशनल फॉर्मेट ही नहीं, IPL में भी शतक जमा चुके हैं ये 5 भारतीय बल्लेबाज

Indian Cricketers: भारतीय क्रिकेट में कुछ ऐसे धाकड़ बल्लेबाज हैं जो इंटरनेशनल क्रिकेट में बल्ले की धमक से गेंदबाजों को दहला चुके हैं. यह बल्लेबाज क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक जमाने में कामयाब रहे हैं. सिर्फ यहीं तक ही नहीं, इन बल्लेबाजों ने आईपीएल में भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोके हैं. चलिए जानते हैं ऐसे 5 भारतीय क्रिकेटर्स के बारे में... 

रोहित शर्मा

1/5
रोहित शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले भारतीय हैं. रोहित शर्मा के नाम टेस्ट में 12, वनडे में 31 और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 शतक हैं. वहीं, आईपीएल में भी उनके नाम 1 शतक है, जो उन्होंने मुंबई के लिए ही खेलते हुए 2012 में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ लगाया था.

 

विराट कोहली

2/5
विराट कोहली

क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपना डंका बजाने वाले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी इस लिस्ट में शामिल हैं. कोहली के नाम टेस्ट में 29 शतक हैं. वहीं, वनडे में वह 50 शतक पूरे करने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. टी20 इंटरनेशनल में कोहली ने एक शतक जड़ा है. आईपीएल की बात करें तो एक-दो नहीं बल्कि, उनके नाम 7 सेंचुरी हैं. वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं.

 

शुभमन गिल

3/5
शुभमन गिल

महज 24 साल के शुभमन गिल भी इस लिस्ट में शामिल हैं. करियर की शुरुआत में ही शुभमन ने तीनो क्रिकेट फॉर्मेट और आईपीएल में शतक जड़ दिए हैं. उनके नाम टेस्ट में 4, वनडे में 6 और टी20 इंटरनेशनल में 1 शतक है. वहीं, आईपीएल में उन्होंने 3 शतक लगाए हैं. ये तीनों ही आईपीएल 2023 सीजन में उनके बल्ले से निकले थे.

 

केएल राहुल

4/5
केएल राहुल

भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल का भी नाम इस लिस्ट में शुमार है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हुए टेस्ट में 8, वनडे में 7 और टी20 इंटरनेशनल में 2 शतक ठोके हैं. वहीं, आईपीएल में उनके नाम 4 सेंचुरी दर्ज हैं. राहुल आगमी आईपीएल सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करते नजर आएंगे

 

सुरेश रैना

5/5
सुरेश रैना

टीम इंडिया के शानदार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों में से एक पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना भी इस लिस्ट में शामिल हैं. रैना टेस्ट मैचों में 1, वनडे में 5 और टी20 इंटरनेशनल में 1 शतक जड़ने में कामयाब रहे. वह आईपीएल में भी 1 सेंचुरी पूरी कर चुके हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए वह सबसे ज्यादा आईपीएल रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़