भारतीय क्रिकेट टीम ने वनडे में कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं, लेकिन कई बार इस टीम को शर्मनाक हार की वजह से आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा है.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 25 अक्टूबर 2015 में सीरीज का आखिरी वनडे मैच मुंबई में खेला गया था. साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 438/4 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. जवाब में टीम इंडिया लक्ष्य का पीछा करते हुए 36 ओवर्स में सिर्फ 224 रन बनाकर ही सिमट गई थी. इस मैच में भारत को 214 रनों के अंतर से बड़ी हार का सामना करना पड़ा था.
ये बात है साल 2000 की है जब भारत और श्रीलंका के बीच ट्राई सीरीज का फाइनल चल रहा था. इस मैच में इंडिया को 245 रनों से हार का सामना करना पड़ा था, साथ ही इस मुकाबले में भारत ने वनडे क्रिकेट में अपना सबसे कम स्कोर भी बनाया था. दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम 300 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 54 रन पर ऑल आउट हो गई थी. आपको बता दें कि श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कैप्टन सनथ जयसूर्या की 189 रनों की शतकीय पारी के साथ 299/5 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में भारत की टीम ने 26.3 ओवर में सिर्फ 54 रन बनाए थे.
साल 2010 में इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दांबुला में मैच खेला गया था, जहां न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी की और 48.5 ओवर्स में 288 रनों का स्कोर बनाकर ऑल आउट हो गई. इसके जवाब में 289 रनों का पीछा करते हुए टीम इंडिया के खिलाड़ी 29.3 ओवर्स में कुल 88 रनों पर ही सिमट कर रह गए. इस मैच में टीम इंडिया के 8 बल्लेबाज दहाई रन का आंकड़ा पार करने में भी कामयाब नहीं हो पाए थे. इस मैच में भारत को 200 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था.
बात साल 1975 में हुए पहले विश्व कप के पहले मुकाबले की है, जो इंडिया और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला गया था. इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के सामने 60 ओवर्स में 334/4 का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में भारत ने 60 ओवर्स में 132/3 का स्कोर ही बनाया और इंडिया को 202 रनों के बड़े अंतर से हार मिली. इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से सुनील गावस्कर ने 174 गेंदों में एक चौके की मदद से 36 रन बनाए थे.
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल 2004 में सिडनी में ट्राई सीरीज का दूसरा फाइनल खेला गया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट पर 359 रन का आंकडा खड़ा किया. जिसके बाद भारतीय टीम ने मैदान पर लक्ष्य का पीछा करते हुए 33.2 ओवर में 151 रन बनाए और ऑल आउट हो गई. इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को 208 रनों से शर्मनाक हार मिली थी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़