नई दिल्ली: क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने हाल में ही एंकर संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) के साथ शादी की. शुक्रवार के दिन इस तेज गेंदबाज ने अपनी वेडिंग रिसेप्शन (Wedding Reception) की फोटो शेयर करते हुए सभी चाहने वालों का शुक्रिया अदा किया है. (फोटो-Instagram/jaspritb1)
The last few days have been nothing short of absolutely magical! We are so grateful for all the love & wishes we’ve received. Thank you. pic.twitter.com/dhWH918Ytu
— Jasprit Bumrah (@Jaspritbumrah93) March 19, 2021
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने ट्विटर पर वेडिंग रिसेप्शन (Wedding Reception) की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'पिछला कुछ दिन शानदार रहा है. हमलोग सभी के प्यार और शुभकामनाओं के लिए शुक्रगुजार हैं.'
संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) ने पर्पल मेटैलिक वन शोल्डर ड्रेस पहनी है. उनके एक कंधे पर फेदर स्लीव है, जोकि उनके लुक पर काफी सूट कर रही है. उन्होंने हाथ में लाल चूड़ा, साथ ही इंगेजमेंट रिंग और गले में स्ट्रिंग्स वाला नेकलेस पहना हुआ है. इस इंडो-वेस्टर्न लुक में वे काफी खूबसूरत लग रही हैं और उन्हें एक्सेसरीज को भी मिनिमल रखा है.
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने ब्लैक डैपर सूट पहना हुआ है. उन्होंने ब्लैक शर्ट को टाइट फिटिंग ब्लैक कोट और ब्लैक ट्राउजर्स के साथ पेयर किया है.
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) ने 15 मार्च 2021 को सात फेरे लिए थे जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने फिलहाल क्रिकेट से ब्रेक लिया है. वो आईपीएल 2021 टूर्नामेंट के दौरान मैदान में नजर आएंगे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़