T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 क्रिकेट फैंस के लिए फुल एंटरटेनमेंट से भरा रहा. इस टूर्नामेंट में फैंस को कई बड़े-बड़े छक्के भी देखने को मिले. इस खबर में हम आपको ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने इस बार सबसे ज्यादा छक्के जड़े. इस लिस्ट में टीम इंडिया का एक ही खिलाड़ी अपनी जगह बना सका है.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा (Sikandar Raza) सबसे आगे रहे. उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 8 मैच खेलते हुए 11 छक्के लगाए.
सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में इंग्लैंड के ओपनर एलेक्स हेल्स (Alex Hales) दूसरे नंबर पर रहे. एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 6 मैच खेलते हुए कुल 10 छक्के जड़े, इनमें से 7 छक्के तो उन्होंने सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ लगाए थे.
श्रीलंका के कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में तीसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज रहे. कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) ने 8 मैचों में 10 छक्के लगाए.
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मार्कस स्टोनिस (Marcus Stoinis) ने भी इस वर्ल्ड कप अपने बल्ले का कमाल दिखाया. मार्कस स्टोनिस (Marcus Stoinis) ने तो 4 मैचों में 9 छक्के जड़े.
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इस लिस्ट में शामिल होने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 6 मैचों में 9 छक्के जड़े. वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी तीसरे नंबर पर रहे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़