Advertisement
trendingPhotos909133
photoDetails1hindi

एक्ट्रेस से कम नहीं IPL स्टार Nitish Rana की वाइफ, Photos देखे उड़ जाएंगे होश

नई दिल्ली: IPL में नीतीश राणा (Nitish Rana) बहुत चर्चित नाम हैं. नीतीश राणा कोलकाता नाइट राइडर्स के धाकड़ बल्लेबाज हैं, लेकिन उनकी वाइफ सांची मारवाह भी किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं. 

खूबसूरत लगती है नीतीश और सांची की जोड़ी

1/5
खूबसूरत लगती है नीतीश और सांची की जोड़ी

कोलकाता नाइट राइडर्स के धाकड़ बल्लेबाज नीतीश राणा और उनकी पत्नी सांची मारवाह (Saachi Marwah) की जोड़ी काफी खूबसूरत लगती है. 

कौन हैं नीतीश राणा की पत्नी सांची मारवाह?

2/5
कौन हैं नीतीश राणा की पत्नी सांची मारवाह?

नीतीश राणा (Nitish Rana) की पत्नी सांची मारवाह (Saachi Marwah) पेशे से इंटीरियर डिजाइनर हैं और उनकी जोड़ी नीतीश के साथ काफी खूबसूरत लगती है. नीतीश और सांची (Saachi Marwah) की शादी फरवरी 2019 में हुई थी. 

फेमस हैं नीतीश राणा की वाइफ

3/5
फेमस हैं नीतीश राणा की वाइफ

नीतीश अपने खेल के चलते काफी फेमस हैं, लेकिन उनकी वाइफ सांची मारवाह के बारे में कम ही लोग जानते हैं. सांची के करियर की शुरुआत 2015 में हुई थी. 

इंटीरियर डिजाइनर हैं सांची मारवाह

4/5
इंटीरियर डिजाइनर हैं सांची मारवाह

सांची मारवाह ने अंसल यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ सुशांत स्कूल ऑफ डिजाइन से पढ़ाई की है. सांची ने कई नामी  इंटीरियर डिजाइनर से ट्रेनिंग भी ली है.

ऐसा है दोनों के बीच रिश्ता

5/5
ऐसा है दोनों के बीच रिश्ता

इस कपल ने इस इंटरव्यू में ये भी बताया कि अक्सर दोनों के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा हो जाता है. नीतीश राणा ने बताया कि हमारे कमरे में एक छोटा तकिया है, मैं और सांची अक्सर उस तकिए को लेकर लड़ लेते हैं कि उस तकिए पर आखिर दोनों में से कौन सोएगा. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़