Virat Kohli vs Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम अब गुवाहाटी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का दूसरा टी20 मैच खेलेगी. बारासपारा स्टेडियम में होने वाले इस मैच में दो देश तो भिड़ेंगे ही, लेकिन रोहित शर्मा और विराट कोहली के सामने भी एक रिकॉर्ड होगा. रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी भी संभाल रहे हैं. उनके नेतृत्व में ही भारत ने हाल में टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराया था.
विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में इस फॉर्मेट में ओवरऑल 11 हजार बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं. उन्होंने टी20 क्रिकेट में करीब 40 के औसत से 353 मैचों में कुल 10981 रन बनाए हैं. उनके नाम इस फॉर्मेट में ओवरऑल छह शतक और 81 अर्धशतक हैं. वह 11 हजार रन पूरा करने से केवल 19 रन दूर हैं.
विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच टी20 इंटरनेशनल में रनों के मामले में कोई बड़ा फर्क नहीं है. दोनों दिग्गज बल्लेबाजों के बीच महज 31 रनों का अंतर है. हालांकि औसत के मामले में विराट काफी ऊपर हैं. विराट का औसत 50 से भी ज्यादा का है लेकिन रोहित का औसत 32 के करीब है. विराट ने 2010 में जबकि रोहित ने साल 2007 में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था.
विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उनसे ऊपर रोहित शर्मा ही हैं. विराट ने अभी तक भारत के लिए 108 टी20 मैचों में कुल 3663 रन बनाए हैं. उन्होंने हाल ही में इस फॉर्मेट का अपना पहला शतक एशिया कप में जड़ा था.
रोहित शर्मा के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन दर्ज हैं. उन्होंने अभी तक भारत के लिए इस फॉर्मेट में 140 मैच खेले हैं और कुल 3694 रन बनाए हैं. इसमें 4 शतक और 28 अर्धशतक शामिल हैं. रोहित का टी20 इंटरनेशनल में औसत 32.12 का है.
धुरंधर ओपनर रोहित शर्मा टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं. उनकी कप्तानी में ही भारत आगामी टी20 वर्ल्ड कप में उतरेगा. टीम इंडिया ने हाल में ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की टी20 सीरीज में हराया और अब उसका लक्ष्य दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी वही कमाल दोहराने का है.
टी20 में ओवरऑल सबसे ज्यादा रनों के मामले में धुरंधर विंडीज क्रिकेटर क्रिस गेल टॉपर हैं. गेल दुनिया की कई टी20 लीग में हिस्सा ले चुके हैं. उन्होंने टी20 में कुल 14562 रन बनाए हैं. उनके बाद कायरन पोलार्ड दूसरे नंबर पर हैं जिन्होंने 11915 रन ठोके हैं. तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक (11902 रन) हैं. विराट कोहली इस लिस्ट में फिलहाल चौथे नंबर पर हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़