Advertisement
trendingPhotos2055451
photoDetails1hindi

IND vs AFG, 1st T20I: शिवम दुबे ने मोहाली में कर दिया कमाल, कोहली-युवराज के इस स्पेशल क्लब में ली एंट्री

Shivam Dube: मोहाली में हुए अफगानिस्तान एक खिलाफ पहले मैच में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच में शिवम दुबे ने नाबाद अर्धशतक जड़ा. इससे पहले गेंदबाजी करते हुए दुबे ने 1 विकेट भी झटका. अपने शानदार प्रदर्शन के साथ ही वह विराट कोहली और युवराज सिंह के एक स्पेशल क्लब में शामिल हो गए हैं.

भारत ने जीता मैच

1/5
भारत ने जीता मैच

टॉस कप्तान रोहित शर्मा ने जीता और गेंदबाजी चुनी. मोहम्मद नबी के 42 रन और ओमरजई के 29 रन की बदौलत अफगानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 158 रन बनाए. टारगेट के पीछा करते हुए शिवम दुबे की 60 रन की पारी से भारत ने 17.3 ओवर में 159 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली. इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है.

 

दुबे ने खेली मैच विनिंग पारी

2/5
दुबे ने खेली मैच विनिंग पारी

दुबे ने इस मैच में 40 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 60 रन बनाए. उनके बल्ले से ही विनिंग चौका निकला. दुबे की इस पारी में 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे. उन्होंने 150 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. इससे पहले उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट भी झटका था.

 

युवराज-कोहली के क्लब में शामिल

3/5
युवराज-कोहली के क्लब में शामिल

शिवम दुबे भारत के लिए खेलते हुए एक टी20 इंटरनेशनल मैच में फिफ्टी और विकेट लेने वाले चौथे खिलाड़ी बने हैं. इनसे पहले हार्दिक पांड्या, युवराज सिंह और विराट कोहली ये कमाल कर चुके हैं. युवराज सिंह 3 बार, विराट कोहली 2 बार और हार्दिक पांड्या 1 बार ऐसा कर चुके हैं. वहीं, शिवम दुबे भी 1 बार ऐसा कमाल करने वाले प्लेयर बने हैं.

 

प्लेयर ऑफ द मैच बने दुबे

4/5
प्लेयर ऑफ द मैच बने दुबे

मैच विनिंग प्रदर्शन के चलते शिवम दुबे को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. बता दें कि दुबे का यह एशियन गेम्स 2023 के बाद पहला टी20 इंटरनेशनल मैच था.

 

अपने प्रदर्शन पर कही ये बात

5/5
अपने प्रदर्शन पर कही ये बात

दुबे ने मैच के बाद अपने प्रदर्शन पर कहा, 'यह सचमुच ठंडा था. मुझे इस मैदान पर खेलने में मजा आया. लंबे समय बाद खेलते हुए और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए मुझ पर थोड़ा दबाव था. मेरे मन में एक बात थी कि मुझे अपना खेल खेलना है. पहली 2-3 गेंदों पर मुझे थोड़ा दबाव महसूस हुआ. T20 में मुझे पता है कि मैं किस तरह बल्लेबाजी करता हूं. मुझे पता है कि मैं बड़े छक्के मार सकता हूं, इसलिए मैं किसी भी समय रन बना सकता हूं.'

ट्रेन्डिंग फोटोज़