नई दिल्ली: बॉलीवुड यानि फिल्म जगत का क्रिकेट के मैदान से पुराना नाता रहा है. फेमस क्रिकेटर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस के बीच कई लव स्टोरी दखने को मिली हैं. जिनकी चर्चा दूर-दूर तक हुई. आज हम उन पांच क्रिकेटर्स के बारे में जानेंगे. जिन्होंने फेमस अभिनेत्रियों से शादी की है.
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 2017 में शादी रचाई थी. दोनों ने इटली में हिंदू रीति रिवाजों से शादी की थी. इनकी एक बेटी भी है जिसका नाम वामिका है 2013 में दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था. उसके बाद ये शादी के बंधन में बंध गए. विराट कोहली की गिनती दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है. कोहली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 70 शतक दर्ज हैं. अनुष्का शर्मा ने बॉलीवुड में कई शानदार फिल्में की हैं.
टीम इंडिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने 24 अक्टूबर 2015 को एक्ट्रेस फेमस गीता बसरा से शादी की थी. टर्बनेटर के नाम से फेमस हरभजन ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 400 से ज्यादा विकेट लिए हैं. हरभजन 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे. वहीं, गीता बसरा जिला गाजियाबाद जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
टीम इंडिया के घातक गेंदबाजों में शुमार जहीर खान ने सागरिका घाटगे से साल 2017 में शादी कर ली थी. सागरिका और जहीर दोनों ही काफी सौम्य स्वभाव के हैं. इसलिए दोनों का रिश्ता काफी मजबूत है. जहीर खान को रिवर्स स्विंग कराने में महारथ हासिल थी. वर्ल्ड कप 2011 में जहीर ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए थे. फेमस मूवी चक दे इंडिया में सागरिका घाटगे नजर आई थीं.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने साल 1996 में एक्ट्रेस संगीता बिजलानी से शादी की थी. संगीता अजहर से एक एड शूट के दौरान मिली थी. अजहरुद्दीन टीम इंडिया के शानदार बल्लेबाज रहे हैं. उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट के बाद लगातार तीन शतक लगाए थे.
शर्मीला टैगोर अपने समय की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक थी. उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम में टाइगर के नाम से मशहूर मंसूर अली खान से शादी रचाई थी. 60 के दशक में दोनों का प्यार परवान चढ़ा शर्मीला और मंसूर की पहली मुलाकात दिल्ली में हुई थी. पहली मुलाकात में ही पटौदी शर्मीला को दिल दे बैठे थे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़