Advertisement
trendingPhotos803242
photoDetails1hindi

Virat Kohli से भी ज्यादा है इस कप्तान की सैलरी, Highest Paid Captain की पूरी लिस्ट

दुनिया के सबसे ज्यादा कमाने वाले कप्तान और उनकी सैलरी. विराट कोहली दूसरे स्थान पर है मौजूद 

नंबर 5- न्यूजीलैंड के केन विलियमसन- 3.17 करोड़

1/5
नंबर 5- न्यूजीलैंड के केन विलियमसन- 3.17 करोड़

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन अपनी टीम को वनडे और टेस्ट दोनों में लीड करते हैं. केन विलियमसन अपने सालाना कॉन्ट्रैक्ट से 3.17 करोड़ कमाते हैं.

 

नंबर 4- फाफ डु प्लेसिस- 3.2 करोड़

2/5
नंबर 4- फाफ डु प्लेसिस- 3.2 करोड़

फाफ डु प्लेसिस को साउथ अफ्रीका की वनडे और टी20 टीम की कप्तानी से हटाया गया था लेकिन वो अभी भी टेस्ट के कप्तान हैं. वहीं क्विंटन डी कॉक लिमिटेड ओवर्स की कमान संभाल रहे है और उनकी सैलरी है 2.5 करोड़.

 

नंबर 3-टिम पेन और आरोन फिंच- 4.87 करोड़

3/5
नंबर 3-टिम पेन और  आरोन फिंच- 4.87 करोड़

आरोन फिंच और टिम पेन दोनों ने ही टीम को शानदार तरीके से संभाला है. स्टीव स्मिथ के बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद जब ऑस्ट्रेलियाई टीम खराब वक्त से गुजर रही थी तब इन दोनों ने टीम की कमान संभाली थी. 

नंबर 2-भारत के विराट कोहली- 7 करोड़

4/5
नंबर 2-भारत के विराट कोहली- 7 करोड़

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली 2015 से टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी संभाल रहे हैं वहीं 2017 से लिमिटेड ओवर की कप्तानी कर रहे हैं. विराट दुनिया के टॉप बल्लेबाज है और बीसीसीआई ने उनके साथ ग्रेड ए का कॉन्ट्रैक्ट किया है. 

नंबर 1- इंग्लैंड के जो रूट- 8.15 करोड़

5/5
नंबर 1- इंग्लैंड के जो रूट- 8.15 करोड़

जो रूट इंग्लैंड टीम के टेस्ट कप्तान है वहीं इयोन मोर्गन लिमिटेड ओवर की कप्तानी करते हैं. मोर्गन की सालाना सैलरी 2.5 करोड़ है जबकि रूट की सैलरी उनसे कई ज्यादा है. दरअसल जो रूट के पास सभी प्रारूपों के कॉन्ट्रैक्ट हैं.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़