युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अपने जन्मदिन पर अपने पिता योगराज सिंह (Yograj Singh) के बयान को लेकर माफी मांगी है. हाल ही में उनके पिता ने हिंदुओं के उपर आपत्तिजनक बयान दिया था.
किसान आंदोलन के समर्थन में पहुंचे युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने करीब एक हफ्ते पहले हिंदुओं के उपर आपत्तिजनक बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि 'ये हिंदू गद्दार हैं, सौ साल मुगलों की गुलामी की'. साथ ही उन्होंने महिलाओं को लेकर भी विवादास्पद बयान दिया था.
युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह के हिंदुओं पर दिए गए इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया था और उनकी गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी.
हिंदुओं के उपर दिए गए अपने बयान को लेकर योगराज सिंह ने मांफी मांगी थी. उन्हें अपनी गलती का अहसास हो गया था और एक शो के दौरान उन्होंने माफी मांगी है और माना है कि उन्हें माफी मांगना भी चाहिए. उन्होंने कहा, कई बार मुंह से गलत बात निकल जाती है.
आज अपने जन्मदिन पर युवराज सिंह ने अपने पिता योगराज सिंह के बयान पर माफी मांगी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट किया है.
युवराज सिंह ने अपनी पोस्ट में लिखा है, 'एक भारतीय होने के नाते मैं अपने पिता योगराज सिंह द्वारा दिए गए बयान से बेहद आहत और दुखी हूं. मैं यहां ये साफ करना चाहता हूं कि ये उनका खुद का बयान है. मेरी विचारधारा उस तरह की नहीं है.'
युवराज ने अपने पोस्ट की शुरुआत किसान आंदोलन से की. उन्होंने लिखा, 'लोग जन्मदिन पर अपनी इच्छा पूरी करते हैं. लेकिन मैं इस मैं इस बार जन्मदिन मनाने के बदले ये उम्मीद करता हूं कि सरकार और किसानों के बीच बातचीत के बाद ये आंदोलन खत्म हो. किसान हमारे देश की जीवन को चलाते हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि ऐसी कोई समस्या नहीं है जो शांतिपूर्ण बातचीत से सुलझाई न जा सके'.
योगराज सिंह ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर भी बयान दिया था उन्होंने कहा था कि धोनी की वजह से उनके बेटे युवराज सिंह को टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही थी. इतना ही नहीं उन्होंने अंबाती रायडू के संन्यास को लेकर भी धोनी पर निशाना साधा था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़