Advertisement
trendingPhotos804987
photoDetails1hindi

Yuvraj Singh के पिता Yograj Singh के बयान से लेकर उनके माफी मांगने तक, जानिए पूरा मामला

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अपने जन्मदिन पर अपने पिता योगराज सिंह (Yograj Singh) के बयान को लेकर माफी मांगी है. हाल ही में उनके पिता ने हिंदुओं के उपर आपत्‍तिजनक बयान दिया था.

योगराज सिंह ने हिंदुओं को कहा था ‘गद्दार’

1/7
योगराज सिंह ने हिंदुओं को कहा था ‘गद्दार’

किसान आंदोलन के समर्थन में पहुंचे युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने करीब एक हफ्ते पहले हिंदुओं के उपर आपत्‍तिजनक बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि 'ये हिंदू गद्दार हैं, सौ साल मुगलों की गुलामी की'. साथ ही उन्होंने महिलाओं को लेकर भी विवादास्पद बयान दिया था.

सोशल मीडिया पर ट्रेंड किया था #arrestyograjsingh

2/7
सोशल मीडिया पर ट्रेंड किया था #arrestyograjsingh

युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह के हिंदुओं पर दिए गए इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया था और उनकी गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी.

योगराज सिंह ने मांगी माफी

3/7
योगराज सिंह ने मांगी माफी

हिंदुओं के उपर दिए गए अपने बयान को लेकर योगराज सिंह ने मांफी मांगी थी.  उन्हें अपनी गलती का अहसास हो गया था और एक शो के दौरान उन्होंने  माफी मांगी है और माना है कि उन्हें माफी मांगना भी चाहिए. उन्होंने कहा, कई बार मुंह से गलत बात निकल जाती है.

 

 

अपने जन्मदिन पर छलका युवराज सिंह का दर्द

4/7
अपने जन्मदिन पर छलका युवराज सिंह का दर्द

आज अपने जन्मदिन पर युवराज सिंह ने अपने पिता योगराज सिंह के बयान पर माफी मांगी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट किया है.

अपने पिता के बयान से दुखी है युवराज

5/7
अपने पिता के बयान से दुखी है युवराज

युवराज सिंह ने अपनी पोस्ट में लिखा है, 'एक भारतीय होने के नाते मैं अपने पिता योगराज सिंह द्वारा दिए गए बयान से बेहद आहत और दुखी हूं. मैं यहां ये साफ करना चाहता हूं कि ये उनका खुद का बयान है. मेरी विचारधारा उस तरह की नहीं है.'

बर्थडे पर युवराज सिंह की विश

6/7
बर्थडे पर युवराज सिंह की विश

युवराज ने अपने पोस्ट की शुरुआत किसान आंदोलन से की. उन्होंने लिखा, 'लोग जन्मदिन पर अपनी इच्छा पूरी करते हैं. लेकिन मैं इस मैं इस बार जन्मदिन मनाने के बदले ये उम्मीद करता हूं कि सरकार और किसानों के बीच बातचीत के बाद ये आंदोलन खत्म हो. किसान हमारे देश की जीवन को चलाते हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि ऐसी कोई समस्या नहीं है जो शांतिपूर्ण बातचीत से सुलझाई न जा सके'.

इससे पहले युवराज के पिता ने धोनी पर साधा था निशाना

7/7
इससे पहले युवराज के पिता ने धोनी पर साधा था निशाना

योगराज सिंह ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर भी बयान दिया था उन्होंने कहा था कि धोनी की वजह से उनके बेटे युवराज सिंह को टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही थी. इतना ही नहीं उन्होंने अंबाती रायडू के संन्‍यास को लेकर भी धोनी पर निशाना साधा था.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़