मुंबई: युवा क्रिकेटर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने हाल में समाप्त हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीजन दौरान दिग्गज सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) से मानसिक पहलू के बारे में काफी कुछ सीख ली. साव आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेले जिससे दो पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (कोच) और गांगुली (सलाहकार) जुड़े हुए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शॉ ने टी20 मुंबई लीग के दौरान संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘रिकी सर और सौरव सर जैसे दिग्गजों के मार्गदर्शन में खेलने से काफी कुछ सीखा. उन्होंने 15 से 20 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेली है और उन्हें काफी अनुभव है. हमें केवल तीन चार चीजों के बारे में नहीं बताया गया यह मानसिक पहलू से अधिक जुड़ा था.’’


यह भी देखें- पाकिस्तानी बल्लेबाज ने विराट कोहली की स्टाइल में जड़े चौके-छक्के, VIDEO ने मचाई धूम

उन्होंने कहा, ‘‘वे तकनीक या ऐसी किसी अन्य चीज के बारे में बात नहीं करते थे. वे रणनीतियों पर बात करते थे हमारे कौशल पर नहीं. निश्चित तौर पर जब आप उस स्तर पर होते हैं तो आप चीजों को जानते हैं और इसलिए आप वहां हैं. इसलिए वे हमें मानसिक तौर पर मदद करते थे. हमें मजबूत बनाने में मदद करते थे.’’


शॉ ने कहा, ‘‘आईपीएल में खेलना मेरे लिये बड़ी बात है. मैं नर्वस था लेकिन वे मुझे शांतचित रहने में मदद करते हैं.’’


(इनपुट-भाषा)