पिछले कुछ समय से भारत की बेंच स्ट्रेंथ काफी मजबूत हो गई है. अब इसी बात से श्रीलंका के एक दिग्गज क्रिकेटर को दिक्कत होने लगी है.
Trending Photos
नई दिल्ली: जहां एक तरफ विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में भारत की सीनियर टीम इंगलैंड का सामना करेगी, वहीं शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुआई में एक युवा टीम श्रीलंका का सामना करने वाली है. इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस वक्त टीम इंडिया की बेंच स्ट्रेंथ कितनी मजबूत है. इसी बात पर अब श्रीलंका के एक पूर्व खिलाड़ी का बड़ा बयान आया है.
पिछले कुछ समय में टीम इंडिया की बेंच स्ट्रेंथ सच में काफी तगड़ी हो गई है. अब इसी बात से श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर रसल अर्नोल्ड (Russel Arnold) को जलन मचने लगी है. उनका कहना है कि उन्हें इस बात से काफी जलन होती है कि टीम इंडिया के पास इतने सारे अच्छे खिलाड़ी हैं.
उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत करते हुए कहा, 'मुझे काफी जलन होती है कि भारत के पास इतने सारे क्रिकेटर्स हैं. यहां तक कि इस टीम के पास काफी सारा अनुभव है. शिखर धवन काफी सीनियर खिलाड़ी हैं. इसके अलावा क्रुणाल पांड्या और हार्दिक पांड्या और स्पिनरों में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव कमाल के खिलाड़ी हैं.'
विराट कोहली की कप्तानी वाली प्रमुख भारतीय खिलाड़ियों वाली टीम इंग्लैंड दौरे पर है. जहां उसे 5 मैचों की एक टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस टीम में विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, रिषभ पंत और अजिंक्य रहाणे जैसे बड़े खिलाड़ी हैं. इन खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के बाद भी श्रीलंका गई टीम काफी मजबूत लग रही है.
श्रीलंका दौरे पर गई टीम में ज्यादातर वो खिलाड़ी शामिल हैं जिन्होंने आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया. इस टीम में नितीश राणा, संजू सैमसन, क्रुणाल पांड्या, पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, चेतन सकारिया, जैसे युवा खिलाड़ी हैं.