सचिन के नाम 100 नहीं.. दर्ज होते 128 शतक! कई मैचों में हो गया 'खेला', कोई नहीं तोड़ना चाहेगा ये रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow12466490

सचिन के नाम 100 नहीं.. दर्ज होते 128 शतक! कई मैचों में हो गया 'खेला', कोई नहीं तोड़ना चाहेगा ये रिकॉर्ड

Unique Cricket Records: क्रिकेट की रिकॉर्डबुक खोलते ही सचिन तेंदुलकर का नाम कई बार टॉप पर नजर आता है. अब सचिन के कई रिकॉर्ड्स धीरे-धीरे ध्वस्त होते नजर आ रहे हैं. लेकिन उनका एक शतकों का रिकॉर्ड जो आज भी कायम है. यह रिकॉर्ड अटूट होता यदि सचिन के करियर पर एक शर्मनाक रिकॉर्ड का धब्बा नहीं लगता. 

 

Sachin Tendulkar

Shameless Cricket Records: क्रिकेट की रिकॉर्डबुक खोलते ही सचिन तेंदुलकर का नाम कई बार टॉप पर नजर आता है. अब सचिन के कई रिकॉर्ड्स धीरे-धीरे ध्वस्त होते नजर आ रहे हैं. लेकिन उनका एक शतकों का रिकॉर्ड जो आज भी कायम है, जिसके पीछे विराट कोहली हाथ धोकर पड़े हुए हैं. लेकिन शायद ही किसी को पता हो कि यह रिकॉर्ड अटूट होता यदि सचिन के करियर पर एक शर्मनाक रिकॉर्ड का धब्बा नहीं लगता.

सचिन तेंदुलकर के नाम होते 128 शतक

सचिन को 'गॉड ऑफ क्रिकेट' का दर्जा दिया गया क्योंकि वह सिर्फ शतकों में डील करते नजर आते थे. मास्टर ब्लास्टर के नाम वर्ल्ड में सबसे ज्यादा 100 शतक दर्ज हैं. यह आंकड़ा और भी हैरान करने वाला होता यदि सचिन के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड का ठप्पा न लगता. यह सचिन का शायद इकलौता ऐसा रिकॉर्ड होगा जिसे कोई भी तोड़ना नहीं चाहेगा. सचिन करियर का शतकों से ही नहीं नर्वस नाइंटीज से भी खास नाता नजर आता था. 

ये भी पढ़ें.. IND vs BAN: बांग्लादेश को सालों याद रहेगी दिल्ली वाली हार, नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड रिंकू-रेड्डी ने लगाया धब्बा

सचिन की फूटी थी किस्मत

सचिन तेंदुलकर की तकदीर कई मुकाबलों में उनसे रूठी नजर आई. उन्होंने 1989 से लेकर साल 2013 तक टीम इंडिया में अपनी बड़ी सेवा दी. कई रिकॉर्ड्स बनाए, लेकिन एक शर्मनाक रिकॉर्ड उनके नाम लग गया. वह अपने करियर में सबसे ज्यादा 28 बार नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए. यदि ऐसा नहीं होता तो उनके नाम 100 नहीं बल्कि 120 से ज्यादा शतक दर्ज होते. 

शतकों के रिकॉर्ड के करीब विराट

सचिन तेंदुलकर के शतकों के महारिकॉर्ड के बेहद करीब विराट कोहली हैं. कोहली अभी तक अपने करियर में 80 शतक लगा चुके हैं. उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में सचिन के 50 वनडे शतकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. अब देखना होगा कि कोहली इस रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाब होते हैं या नहीं. 

Trending news