नई दिल्ली: सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को भगवान की तरह मानने वाले देश के करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों के लिए 24 अप्रैल का दिन किसी उत्सव से कम नहीं है क्योंकि सचिन का जन्म 1973 में इसी दिन हुआ था. दुनिया के सर्वश्रेष्ठ सर्वकालिक बल्लेबाज माने जाने वाले सचिन रमेश तेंदुलकर ने बहुत छोटी उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया था और एक समय सबसे कम उम्र में टेस्ट क्रिकेट में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था. वह देश के पहले खिलाड़ी हैं, जिन्हें भारत रत्न से नवाजा गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए 200 टेस्ट मैच, 463 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उनके नाम टेस्ट और वनडे में 100 शतक दर्ज हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक बनाने वाले तेंदुलकर दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं. इसके अलावा यह सलामी बल्लेबाज क्रिकेट की दुनिया में 34357 रन का पहाड़ खड़ा कर चुका है. इस महान खिलाड़ी ने साल 2013 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.


 












इनपुट