नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के स्टार क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) के साथ शादी के बंधन में बंध सकते हैं. हालांकि दोनों ने अभी तक इस खबर पुष्टि नहीं की है, लेकिन सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज हैं. इस बीच संजना और 'विराट कोहली' का पुराना फोटो सामने आया है.



'विराट' के साथ रोड ट्रिप पर संजना


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) ने फरवरी 2016 में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की थी. जिसमें वो अपनी कार में आगे की सीट बैठी हुई थीं. कार की बैक सीट पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का कटआउट रखा हुआ था. संजना ने लिखा. 'विराट कोहली के साथ रोड ट्रिप पर.'


 



 


यह भी पढ़ें- तो क्या इस तरह हुई Love Story की शुरुआत? Jasprit Bumrah-Sanjana Ganesan का पुराना वीडियो वायरल
 


 


फेमस एंकर हैं संजना गणेशन


क्रिकेट फैंस के बीच संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) काफी फेमस हैं. वो अक्सर कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) का स्पेशल शो 'नाइट क्लब' (Knight Club) होस्ट करती हैं. इसके अलावा वो स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) के लिए एंकरिंग करती हुई नजर आती हैं.