Virat Kohli की कप्तानी को लेकर बोला ये ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, जीत लिया सबका दिल
Advertisement
trendingNow1981944

Virat Kohli की कप्तानी को लेकर बोला ये ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, जीत लिया सबका दिल

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में टीम इंडिया ने जीत हासिल कर इतिहास रच दिया. ये कोहली की कप्तानी में बहुत बड़ी जीत है. इसी के लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वार्न ने विराट की जमकर तारीफ की है.

(FILE PHOTO)

नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में मिली जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वार्न ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की सराहना करते हुए कहा है कि उन्होंने अपने नेतृत्व से टीम के खिलाड़ियों का सम्मान हासिल किया है.

भारत ने इंग्लैंड को पांचवें टेस्ट मैच में 157 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है. कोहली 2019 में वेस्टइंडीज दौरे के दौरान महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़कर भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बने थे.

कोहली के मुरीद हुए वार्न

वार्न ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, ‘टीम कोहली की तरफ देखती है और उन्हें हर खिलाड़ी से सम्मान मिलता है. खिलाड़ी उनका साथ देते हैं और उनके लिए खेलते हैं. एक कप्तान के लिए जरूरी है कि उसकी टीम उसके लिए खेले. मुझे लगता है कि जिस तरह कोहली खुद को संचालित करते हैं हम सभी को उन्हें धन्यवाद कहना चाहिए’.

उन्होंने कहा, ‘जिस तरह से कोहली नेतृत्व करते हैं उन्होंने टीम को एक भरोसा दिया है. खेल में भरोसा बहुत महत्वपूर्ण भाग है. अगर आप भरोसा नहीं करेंगे तो आप सफल नहीं हो सकते भले ही आपकी टीम कितनी अच्छी हो. कोहली ने टीम को भरोसा दिया है और इसे देखना सुखद है. जब तक कोहली हैं तब तक टेस्ट क्रिकेट लंबा चलेगा. प्रार्थना करें कि वह लंबे समय तक खेलें’.

भारत ने 2-1 से बनाई बढ़त

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज में भारत 2-1 से आगे निकल गया है. इस सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से ड्रॉ रहा. जिसके बाद लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को धूल चटाई. हालांकि तीसरे ही टेस्ट में इंग्लैंड ने वापसी करते हुए मैच एकतरफा अंदाज में जीता. उसके बाद चौथे टेस्ट में टीम इंडिया ने जोरदार प्रदर्शन कर  से मैच अपने नाम कर लिया.

Trending news