ICC Player of the Month: इस धाकड़ खिलाड़ी की अचानक खुली किस्मत, ICC ने चुना 'प्लेयर ऑफ द मंथ'
Advertisement
trendingNow11178575

ICC Player of the Month: इस धाकड़ खिलाड़ी की अचानक खुली किस्मत, ICC ने चुना 'प्लेयर ऑफ द मंथ'

ICC Player of the Month: दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर महाराज ने बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत स्वदेश में खेली गयी सीरीज में 16 विकेट का योगदान दिया, जिसकी वजह से उन्हें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' भी चुना गया था.

ICC Player of the Month: इस धाकड़ खिलाड़ी की अचानक खुली किस्मत, ICC ने चुना 'प्लेयर ऑफ द मंथ'

ICC Player of the Month: दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज को उनकी शानदार फॉर्म के लिए सोमवार को अप्रैल 2022 के लिए ICC मेन्स 'प्लेयर ऑफ द मंथ' चुना गया. केशव महाराज ने बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान अपने शानदार प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका के साइमन हार्मर और ओमान के सलामी बल्लेबाज जतिंदर सिंह को प्लेयर ऑफ द मंथ बनने के लिए पीछे छोड़ दिया है.

इस धाकड़ खिलाड़ी की अचानक खुली किस्मत

दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर महाराज ने बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत स्वदेश में खेली गयी सीरीज में 16 विकेट का योगदान दिया, जिसकी वजह से उन्हें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' भी चुना गया था. वहीं, महाराज ने पोर्ट एलिजाबेथ में दूसरे टेस्ट के दौरान 84 रनों की शानदार पारी भी खेली थी.

हर तरफ से मिल रहीं बधाइयां 

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज और वर्तमान वोटिंग पैनल के सदस्य जेपी डुमिनी ने 32 वर्षीय खिलाड़ी को शुभकामनाएं देते हुए कहा, 'केशव महाराज का सीरीज में प्रदर्शन काफी शानदार था, वे अपनी फॉर्म में बरकरार रहे और इसी तरह आगे बढ़ते रहें.'

दक्षिण अफ्रीकी टीम का महत्वपूर्ण अंग

आईसीसी हॉल ऑफ फेमर स्टालेकर ने कहा, 'महाराज दक्षिण अफ्रीका द्वारा खेली गई सीरीज की सफलता के एक महत्वपूर्ण अंग थे. उन्होंने महत्वपूर्ण समय पर विकेट झटके, जो टीम की सफलता का मुख्य कारण बना.'

(इनपुट- आईएएनएस)

Trending news