स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को दोबारा ऑस्ट्रेलिया कप्तान बनाने से सहमत नहीं हैं इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज डेविड गॉवर (David Gower). उन्होंने कहा, ' स्टीव स्मिथ को दोबारा कप्तानी दी गई तो फिर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए प्रॉब्लम हो जाएगी'.
Trending Photos
नई दिल्ली: इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज डेविड गॉवर (David Gower) का मानना है कि 2018 में हुए बॉल टेंपरिंग (Ball Tampering) मामले की वजह से स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को दोबारा ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी नहीं सौंपी जानी चाहिए.
हाल में बॉल टेंपरिंग का मामला दोबारा सुर्खियां में आया था. गॉवर (David Gower) ने कहा अगर स्टीव स्मिथ को दोबारा कमान दी गई तो इस मामले पर फिर से बहस छिड़ जाएगी.
डेविड गॉवर (David Gower) ने फॉक्स क्रिकेट के रोड टू एशेज पॉडकास्ट में कहा, ‘लोगों को पुराने स्कैंडल के बारे में बात करना पसंद होता है. मेरे हिसाब से अगर स्टीव स्मिथ को दोबारा कप्तानी दी गई या इस पर विचार किया गया तो फिर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए प्रॉब्लम हो जाएगी. क्योंकि ऐसा होने पर लोग तुरंत बॉल टेंपरिंग मुद्दे पर बहस करना शुरू कर देंगे’.
उन्होंने आगे कहा ‘आपको देखना होगा कि कप्तानी के लिए बेहतर ऑप्शन क्या है. अगर कोई नया प्लेयर इस रोल के लिए तैयार है तो मेरे हिसाब से वो बेहतर आइडिया है. आपको स्टीव स्मिथ को सीनियर प्लेयर के तौर पर रखना चाहिए’.
'सैंडपेपर गेट' (Sandpapergate) में शामिल होने के लिए स्टीव स्मिथ को कप्तानी से बर्खास्त कर दिया गया था और उन पर एक साल का बैन लगाया गया था. उन्होंने हाल में दोबारा ऑस्ट्रेलिया की कमान संभालने की इच्छा जताई थी और मौजूदा टेस्ट कप्तान टिम पेन ने भी इसका समर्थन किया था.