सुनील गावस्कर का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन! 1971 से कोई बराबरी तक नहीं कर पाया
Advertisement
trendingNow12423353

सुनील गावस्कर का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन! 1971 से कोई बराबरी तक नहीं कर पाया

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज रहे सुनील गावस्कर ने अपने करियर में कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए, जो अब तक कोई तोड़ नहीं पाया है. आज हम उनके एक ऐसे वर्ल्ड रिकॉर्ड की बात कर रहे हैं, जो 1971 से अब तक कायम है. कोई आज तक इसकी बराबरी भी कर सका है.

सुनील गावस्कर का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन! 1971 से कोई बराबरी तक नहीं कर पाया

Sunil Gavaskar World Record : सुनील गावस्कर, भारतीय क्रिकेट का वो नाम जिसने टेस्ट फॉर्मेट में ढेर सारे रन और रिकॉर्ड बनाए. दुनिया के पहले 10000 टेस्ट रन पूरे करने वाले इस भारतीय दिग्गज ने 16 साल लंबे अपने इंटरनेशनल करियर में तमाम उपलब्धियां हासिल कीं और रिकॉर्ड्स भी बनाए. इनमेने से कुछ टूट चुके हैं, जबकि कुछ अभी भी कायम है, जिनकी आज तक कोई बराबरी भी नहीं कर पाया है. आज हम गावस्कर के एक ऐसे ही वर्ल्ड रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 1971 से अब तक बरकरार है. चलिए जानते हैं...

1971 से कायम यह महारिकॉर्ड

दरअसल, हम यहां जिस रिकॉर्ड की बात कर रहे हैं वो है शुरुआती 6 टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने का. गावस्कर शुरुआती 6 टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ 1971 में टेस्ट डेब्यू करने वाले गावस्कर ने दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ा. इसके बाद अगले 5 टेस्ट मैचों में उन्होंने 7 बार 50+ स्कोर बनाया. कुल मिलाकर उन्होंने शुरुआती 6 टेस्ट मैचों में 9 बार 50+ स्कोर बनाया, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इन 6 मैचों में गावस्कर के स्कोर कुछ ऐसे रहे - 65, 67*, 116, 64*, 1, 117*, 124, 220, 4, 53, 57, 24. 

​ये भी पढ़ें : जो रूट 27 रन बनाते ही बनाएंगे 'महारिकॉर्ड', विराट-रोहित के लिए पहुंचना नामुमकिन!

पहले 6 टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर

9 - सुनील गावस्कर
7 - बर्ट सुटक्लिफ
7 - हैरी ब्रुक
7 - सऊद शकील
7 - कामिन्दु मेंडिस

ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर

सुनील गावस्कर ने 1971 को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया. उन्होंने अपने पहले टेस्ट मैच में ही दो अर्धशतक बनाकर क्रिकेट जगत में अपनी छाप छोड़ी. इतना ही नहीं, दूसरे टेस्ट में उन्होंने शतक पूरा भी कर लिया. अपने करियर में 125 टेस्ट मैच खेलते हुए इस दिग्गज ने 10122 रन बनाए. वह टेस्ट में 10000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कुल 34 शतक बनाए, जो उस समय सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड था. उनका सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर 236 नाबाद था, जो उन्होंने 1979 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया. अपने चौथे ही टेस्ट मैच में गावस्कर ने दोहरा शतक भी जमा दिया था.

ये भी पढ़ें : भारत के लिए खतरे की घंटी..टेस्ट सीरीज से पहले खूंखार बॉलर ने इंग्लैंड में मचाई तबाही

बतौर ओपनर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक

सुनील गावस्कर के नाम बतौर ओपनर टेस्ट में सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड है. कुल 34 बार उन्होंने टेस्ट में शतक ठोके, जिसमें 33 ओपनिंग करते हुए आए. 1986 में उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट शतक पूरा किया था. अब तक दुनिया का कोई भी ओपनर उनका यह रिकॉर्ड तोड़ नहीं पाया है. इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ओपनर एलिस्टर कुक गावस्कर के रिकॉर्ड के करीब पहुंच रहे थे, लेकिन इससे पहल ही उन्होंने रिटायरमेंट लिया. इस इंग्लिश बल्लेबाज ने 31 शतक ओपनिंग करते हुए टेस्ट में लगाए.

Trending news