IND vs SL: सूर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास, तोड़ दिया विराट कोहली का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow12356527

IND vs SL: सूर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास, तोड़ दिया विराट कोहली का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

IND vs SL 1st T20I: भारत ने शनिवार को खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में श्रीलंका को 43 रन से हरा दिया. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. इस मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 22 गेंदों में ही अर्धशतक जड़ दिया. 

IND vs SL: सूर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास, तोड़ दिया विराट कोहली का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

IND vs SL 1st T20I: भारत ने शनिवार को खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में श्रीलंका को 43 रन से हरा दिया. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. इस मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 22 गेंदों में ही अर्धशतक जड़ दिया. सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों में 58 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. सूर्यकुमार यादव ने अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के उड़ाए. सूर्यकुमार यादव ने 223.08 की स्ट्राइक रेट से रन कूटे हैं. सूर्यकुमार यादव को उनकी मैच विनिंग पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया.

सूर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास 

सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ इस टी20 मैच में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का एक बहुत बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है. श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया को मैच जिताने के बाद सूर्यकुमार यादव को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 16वां 'मैन ऑफ द मैच' का अवॉर्ड मिला है. सूर्यकुमार यादव ने इसी के साथ ही विराट कोहली के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया. सूर्यकुमार यादव ने सबसे कम पारियों में दुनिया में सबसे ज्यादा 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड बनाया है.

सूर्यकुमार यादव ने विराट कोहली का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा

सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 69 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 16 'मैन ऑफ द मैच' जीतने का रिकॉर्ड बनाया है. वहीं, टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को 16 'मैन ऑफ द मैच' जीतने में 125 टी20 इंटरनेशनल मैच लगे थे. सूर्यकुमार यादव ने इस तरह विराट कोहली के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 76 रनों की पारी खेलकर भारत को खिताब जिताने में बड़ी भूमिका निभाई थी. विराट कोहली को इस मैच में 'मैन ऑफ द मैच' का अवॉर्ड मिला था. विराट कोहली ने इसी मैच के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था.

T20I में सबसे ज्यादा 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड

1. सूर्यकुमार यादव (भारत) - 69 मैचों में 16 POTM अवॉर्ड

2. विराट कोहली (भारत) - 125 मैचों में 16 POTM अवॉर्ड

3. सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे) - 91 मैचों में 15 POTM अवॉर्ड

4. वीरनदीप सिंह (मलेशिया) - 78 मैचों में 14 POTM अवॉर्ड

5. मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान) - 129 मैचों में 14 POTM अवॉर्ड

6. रोहित शर्मा (भारत) - 159 मैचों में 14 POTM अवॉर्ड

भारत ने श्रीलंका को रौंदा

टीम इंडिया ने शनिवार को खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में श्रीलंका को 43 रनों से हरा दिया. भारत ने इसी के साथ ही तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को 214 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में मेजबान टीम 19.2 ओवर में 170 रन पर ऑलआउट हो गई. सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों में 58 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच रविवार को पल्लेकेले में खेला जाएगा.

Trending news