Suryakumar Yadav ने Dhoni, Virat Kohli और Rohit Sharma के बारे में किया बड़ा खुलासा
Advertisement
trendingNow1905548

Suryakumar Yadav ने Dhoni, Virat Kohli और Rohit Sharma के बारे में किया बड़ा खुलासा

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने धोनी, विराट और रोहित के बारे में बड़ा बयान दिया है. अपने बयान से सूर्यकुमार ने सबका दिल जीत लिया है.

(FILE PHOTO)

नई दिल्ली: भारत ने कई बड़े क्रिकेटर्स है जिनके खेल ने पूरी दुनिया को अपना मुरीद बनाया है. अगर आज के वक्त की बात करें तो टीम इंडिया में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का नाम सामने आता है.

  1. सूर्यकुमार यादव ने इंस्टाग्राम पर दिए फैंस के सवालों के जवाब
  2. धोनी, विराट और रोहित पर बड़ा बयान
  3. अपने बयान से सूर्यकुमार ने जीता दिल 

कई बार सोशल मीडिया पर ये बहस होती है कि कौन सा खिलाड़ी सबसे महान है. आईपीएल से स्टार बने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने धोनी, विराट और रोहित के बारे में बड़ा बयान दिया है. अपने इस बयान से सूर्यकुमार ने सबका दिल जीत लिया है.

सूर्यकुमार ने जीता फैंस का दिल 

दरअसल सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो फैंस से कुछ मजेदार सवालों का जवाब दे रहे हैं. एक फैन ने सूर्यकुमार यादव से सवाल किया कि वो विराट कोहली (Virat Kohli) के बारे में एक शब्द कहें. फैन ने पूछा, ‘विराट कोहली के बारे में एक शब्द’.

फैन के इस सवाल का जवाब देते हुए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा ‘प्रेरणादायक’.

 जब एक फैंस ने उनसे धोनी (MS Dhoni) के बारे में पुछा, तब सूर्यकुमार ने कहा कि थाला ‘लेजेंड्री’ हैं.

इसके बाद भारत के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बारे में भी फैंस ने सूर्यकुमार यादव सवाल किए. आईपीएल में सूर्यकुमार मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा हैं और रोहित मुंबई के कप्तान. ऐसे उन्होंने रोहित शर्मा के साथ सबसे ज्यादा क्रिकेट खेला है. जब यादव से पूछा गया कि वो रोहित शर्मा के बारे में क्या सोचते है तो उसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘हिटमैन’.

बता दें कि सूर्यकुमार ने आईपीएल में अभी तक 108 मैच खेले हैं और 2197 रन बनाए हैं. वहीं आईपीएल-2021 के स्थगित होने से पहले उन्होंने सात मैचों में 173 रन बनाए थे. 

Trending news