India vs New Zealand: भारतीय टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दो हार के गम में है. अब आखिरी मुकाबला टीम को मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में 1 नवंबर से खेलेगी. जिसको लेकर सभी के जहन में एक ही सवाल है कि आखिरकार भारतीय टीम दीवाली कहां मनाएगी. उसके लिए मैनेजमेंट ने सख्त आदेश दिए हैं.
Trending Photos
IND vs NZ: भारतीय टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दो हार के गम में है. अब आखिरी मुकाबला टीम को मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में 1 नवंबर से खेलेगी. जिसको लेकर सभी के जहन में एक ही सवाल है कि आखिरकार भारतीय टीम दीवाली कहां मनाएगी? दूसरे टेस्ट हारने के बाद रोहित-विराट समेत कुछ प्लेयर्स मुंबई में अपने परिवार के पास आ गए थे. लेकिन क्या दीवाली परिवार के साथ मना पाएंगे.
दो दिन का प्रैक्टिस सेशन अनिवार्य
टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मुकाबला 1 नवंबर को खेलना है. उससे पहले 31 अक्टूबर को भारतीय टीम दीवाली मनाएगी. मैनेजमेंट ने 30 और 31 को प्रैक्टिस सेशन रखा है जहां सभी प्लेयर्स का मौजूद होना अनिवार्य है. इसके लिए किसी भी प्लेयर को छूट नहीं दी जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सभी प्लेयर्स होटल में ही दीवाली मनाएंगे. आखिरी मुकाबले भी टीम इंडिया के लिए काफी अहम होगा. सिर्फ इज्जत बचाने के लिए ही नहीं बल्कि प्वाइंट्स टेबल में फाइनल की रेस में बने रहने के लिए भी टीम को आखिरी टेस्ट जीतना ही होगा.
रोहित की कप्तानी पर धब्बा
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के लिए यह सीरीज किसी बुरे सपने से कम नहीं होगी. उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. पहले टेस्ट में जब भारतीय टीम 46 पर आलआउट हुई तो उनके टॉस के फैसले पर सवाल उठे. वहीं, दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की हार उनकी कप्तानी पर धब्बा लगा गई है. न्यूजीलैंड ने टेस्ट के इतिहास में भारत दौरे पर पहली टेस्ट सीरीज जीती.
रोहित-विराट पर रहेंगी नजरें
विराट कोहली और रोहित शर्मा के बल्ले से इस सीरीज में एक-एक अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं. बाकी पारियों में दोनों दिग्गज फ्लॉप नजर आए. अब 30 और 31 को दोनों खिलाड़ी प्रैक्टिस में जमकर पसीना बहाएंगे. देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा घरेलू मैदान पर कैसा प्रदर्शन करते नजर आते हैं. वानखेड़े पर दोनों के आंकड़े शानदार हैं.