India Vs Sri Lanka: श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. दोनों टीमों के बीच 3 जनवरी से इस दौरे की शुरुआत होगी.
Trending Photos
Team India Squad Announced: टीम इंडिया नए साल की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलने वाली है. इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. चेतन शर्मा (Chetan Sharma) की अगुवाई वाली बर्खास्त चयन समिति ने ही इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का चयन किया है. टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या टीम की कमान संभालेंगे. वहीं, वनडे सीरीज में रोहित शर्मा ही भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे.
टी20 सीरीज में इन खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह
श्रीलंका के खिलाफ जाने वाली इस टी20 सीरीज में रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली और ऋषभ पंत टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. वहीं, मुकेश कुमार और शिवम मावी जैसे युवा खिलाड़ियों को इस टीम में शामिल किया गया है. ऋषभ पंत की जगह बतौर विकेटकीपर ईशान किशन और संजू सैमसन स्क्वॉड का हिस्सा बने हैं.
सूर्यकुमार यादव को मिली बड़ी जिम्मेदारी
टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उपकप्तान बनाए गए हैं. वह साल 2022 में टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं.
टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, शिवम मावी.
— BCCI (@BCCI) December 27, 2022
वनडे सीरीज में होगी दिग्गजों की वापसी
रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा बनेंगे. केएल राहुल को इस सीरीज के लिए बतौर विकेटकीपर शामिल किया गया है. वहीं, ऋषभ पंत वनडे टीम में भी अपनी जगह नहीं बना सके हैं.
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, विराट कोहली, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.
— BCCI (@BCCI) December 27, 2022
श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज
तारीख मैच जगह
3 जनवरी पहला टी20 मुंबई
5 जनवरी दूसरा टी20 पुणे
7 जनवरी तीसरा टी20 राजकोट
10 जनवरी पहला वनडे गुवाहाटी
12 जनवरी दूसरा वनडे कोलकाता
15 जनवरी तीसरा वनडे तिरुवनंतपुरम
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं