India vs South Africa: जोहान्सबर्ग में तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने मिलकर तूफान ला दिया. 4 टी20 मैचों की सीरीज के चौथ और अंतिम मुकाबले में दोनों ने शतक लगाकर अफ्रीकी टीम को हैरान कर दिया. तिलक को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला. उन्होंने सीरीज में कुल 280 रन बनाए. उन्होंने लगातार दूसरे मैच में शतकीय पारी खेली. इससे पहले सेंचुरियन में सैकड़ा जड़ा था. उन्होंने जोहान्सबर्ग में शतक लगाने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव को फ्लाइंग किस दी. सूर्या के सामने उन्होंने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की इच्छा जताई थी. इसे कप्तान स्वीकार कर लिया था. अब तिलक लगातार दो शतक लगाकर उनके भरोसे पर खड़े उतरे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत की धमाकेदार जीत


मैच में भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम इंडिया को दोनों ओपनर्स ने तूफानी शुरुआत दिलाई. अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजी को तहस-नहस कर दिया. अभिषेक 18 गेंद पर जब 36 रन बनाकर आउट हुए तो टीम इंडिया का स्कोर 5.5 ओवर में ही 73 रन था. यहां से सैमसन ने तिलक वर्मा ने मिलकर तबाही मचा दी. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 86 बॉल पर नाबाद 210 रन की साझेदारी की. संजू 56 गेंद पर 109 तो तिलक 47 गेंद पर 120 रन बनाकर नॉटआउट रहे. भारत से मिले 284 रन के टारगेट के सामने अफ्रीकी टीम 148 रन पर सिमट गई.


ये भी पढ़ें: अफ्रीका में संजू सैमसन की सुनामी, रोहित शर्मा-सूर्यकुमार-ईशान किशन का टूटा रिकॉर्ड


यह एक अविश्वसनीय अहसास है: तिलक


तिलक ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा, ''मैं एक मजेदार बात बताना चाहता था, पिछले साल जब मैं यहां खेला था तो मैं पहली ही गेंद पर आउट हो गया था. यह पारी टीम और सीरीज के लिए बहुत महत्वपूर्ण थी. मैं बस अपनी योजनाओं पर फोकस और अपनी फॉर्म को बनाए रखना चाहता हूं. इसी तरह अपने बेसिक्स पर खेलना चाहता हूं जैसा कि मैंने पिछले गेम में किया था, मैं शांत था..यह एक अविश्वसनीय अहसास है.''


ये भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 'नंबर-1' बन जाएंगे विराट कोहली, निशाने पर सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड


तिलक के साथ बैटिंग पर सैमसन का बयान


दूसरी ओर, सैमसन ने कहा, "मैंने अपने जीवन में बहुत सी असफलताएं देखी हैं, दो शतक और फिर दो शून्य पर आउट हुआ. मैंने खुद पर विश्वास बनाए रखा, कड़ी मेहनत की और आज यह सब हो गया. कुछ असफलताओं के बाद मेरे दिमाग में बहुत सी बातें चल रही थीं. अभिषेक ने शुरुआत में मेरी मदद की और फिर तिलक ने भी. मैंने उनके साथ बहुत सी साझेदारियां की हैं, वह बहुत युवा खिलाड़ी हैं और वह भारतीय क्रिकेट का भविष्य हैं. उनके साथ साझेदारी करना बहुत अच्छा है. मुझे ज्यादा बात करना पसंद नहीं है, पिछली बार मैंने बहुत ज्यादा बात की थी और मैं दो शून्य पर आउट हो गया था. मैं इसे सरल रखना चाहता हूं और इस पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं कि मैं क्या कर सकता हूं.''