ICC का चौंकाने वाला प्लान, इस मुल्क में पहली बार खेला जाएगा T20 World Cup!
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) का अगला एडिशन ऑस्ट्रेलिया (Australia) में खेला जाएगा, लेकिन इसके बाद टूर्नामेंट को नया मेजबान मिल सकता है.
सिडनी: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के फाइनल डे पर एक चौंकाना वाली खबर सामने आ रही है. ऐसी उम्मीद है कि साल 2024 में इस टूर्नामेंट का एडिशन अमेरिकी में खेला जाएगा. अगर ऐसा हुआ तो ये क्रिकेट के एक ऐतिहासिक फैसलों में गिना जाएगा.
अमेरीकी धरती पर पहुंचेगा T20 WC?
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के लिए यूएसए क्रिकेट (USA Cricket) और क्रिकेट वेस्टइंडीज (Cricket West Indies) एकसाथ मिलकर बोली लगी सकती है.
यह भी पढ़ें- शाहीन अफरीदी की दुल्हन बनेगी ये लड़की, पिता शाहिद अफरीदी की सबसे ज्यादा दुलारी
ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने की कोशिश
सिडनी मॉर्निग हेराल्ड की एक रिपोर्ट में कहा गया है, 'क्रिकेट के गवर्नर संयुक्त राज्य अमेरिका को पहले टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन के लिए चुन सकते हैं ताकि खेल को 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में शामिल करने में मदद मिल सके.
USA में क्रिकेट फैल जाएगा?
रिपोर्ट के मुताबिक, टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) को उन स्थानों पर देने का फैसला लिया जा सकता है, जो अब तक अंजान था और अमेरिका (USA) में इस टूर्नामेंट के होने से इसका विस्तार हो सकेगा.
नए मेजबान की तलाश
रिपोर्ट के मुताबिक, 'ये बांग्लादेश में 2014 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से भारत, इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया द्वारा आयोजित पहला ग्लोबल टूर्नामेंट नहीं होगा. उसी साल इन तीनों देशों द्वारा किए गए बदलाव की वजह से बीसीसीआई, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को 2015 से 2023 के खेल आयोजन की मेजबानी दी गई थी.'