'कजरारे' सॉन्ग पर Krunal Pandya ने पत्नी Pankhuri Sharma के साथ किया जबरदस्त डांस, देखिए Viral Video
Advertisement
trendingNow1868352

'कजरारे' सॉन्ग पर Krunal Pandya ने पत्नी Pankhuri Sharma के साथ किया जबरदस्त डांस, देखिए Viral Video

क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) और पंखुड़ी शर्मा (Pankhuri Sharma) का ये डांस वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. फैंस इसे लाइक और शेयर कर रहे हैं. कपल डांस के लिए 'कजरारे-कजरारे' सॉन्ग को चुना है जिसे फेमस सिंगर अलीशा चिनॉय (Alisha Chinai) ने गाया था.

क्रुणाल पांड्या और पंखुड़ी शर्मा (फोटो-Instagram)

नई दिल्ली: भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) इस वक्त मुंबई में अपने परिवार के साथ फुर्सत के पल बिता रहे हैं. क्रुणाल अपनी पत्नी पंखुड़ी शर्मा (Pankhuri Sharma) के साथ अक्सर रोमांटिक फोटोज शेयर करते हैं. अब इस कपल का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

  1. क्रुणाल पंड्या ने लगाए ठुमके
  2. पत्नी पंखुड़ी के साथ किया डांस
  3. कपल का डांस वीडियो वायरल

'कजरारे' सॉन्ग पर जबरदस्त डांस

क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) ने एक डांस वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपनी पत्नी पंखुड़ी शर्मा (Pankhuri Sharma) के साथ जबरदस्त डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने इन्होंने 'बंटी और बबली' (Bunty Aur Babli) मूवी का फेमस सॉन्ग 'कजरारे-कजरारे तेरे कारे कारे नैना' को चुना है.

 

 

यह भी पढ़ें- आईपीएल 2021: Harishankar Reddy की सनसनाती गेंद का सामना Mahendra Singh Dhoni भी नहीं कर पाए, जानें चेन्नई सुपरकिंग्स ने कितने में खरीदा?

वीडियो हुआ वायरल

क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) और पंखुड़ी शर्मा (Pankhuri Sharma) का ये सुपर डांस वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. फैंस इसे लाइक और शेयर कर रहे हैं. गौरतलब है कि इस गाने को फेमस बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर अलीशा चिनॉय (Alisha Chinai) ने गाया था. ये सॉन्ग अमिताब बच्चन, एश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन पर फिलमाया गया था.

Trending news