Virat Kohli ने दिया इस Indian Chef को सरप्राइज, London के Restaurant में Anushka Sharma के साथ किया Lunch
Advertisement
trendingNow1970304

Virat Kohli ने दिया इस Indian Chef को सरप्राइज, London के Restaurant में Anushka Sharma के साथ किया Lunch

विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) लंदन (London) के रेस्टोरेंट 'टेंड्रिल किचन' (Tendril Kitchen) पहुंचे. इंडियन शेफ रिशिम सचदेव (Rishim Sachdeva) ने मेहमाननवाजी करते हुए इस सेलिब्रिटी कपल का दिल जीत लिया.

अनुष्का शर्मा, विराट कोहली और रिशिम सचदेव (फोटो-Instagram)

नई दिल्ली: लॉर्ड्स टेस्ट (Lord's Test) के बाद टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने क्रिकेट से थोड़ा ब्रेक लिया और वाइफ अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ फुर्सत के पल बिताए. 'विरुष्का' (Virushka) ने लंदन (London) के एक भारतीय रेस्टोरेंट में साथ खाना खाया.

  1. विराट ने बुक किया 'टेबल फॉर टू'
  2. विरुष्का ने की खाने की तारीफ
  3. अश्विन भी वाइफ के साथ पहुंचे

इंडियन शेफ रह गए हैरान

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) लंदन (London) के रेस्टोरेंट 'टेंड्रिल किचन' (Tendril Kitchen) के रिव्यू पढ़ कर इतनी इंप्रेस हुईं कि उन्होंने वहां जाने का मन बना लिया. 'विरुष्का' (Virushka) को देखकर रेस्टोरेंट के हेड शेफ रिशिम सचदेव (Rishim Sachdeva) के खुशी का ठिकाना नहीं रहा, वो काफी हैरान भी हुए.
 

यह भी पढ़ें- टी-20 वर्ल्ड कप: इन 15 खिलाड़ियो को मिलेगा टीम इंडिया में मौका! ये हो सकते हैं बाहर
 

विराट ने बुक कराया 'टेबल फॉर टू'

रिशिम सचदेव (Rishim Sachdeva) ने विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) साथ यादगार फोटो खिंचाई. रिशिम ने बताया कि विराट ने उन्हें कॉल करते हुए टेबल फॉर टू बुक कराया था, वो इस पावर कपल की मेहमाननवाजी करते हुए गर्व महसूस कर रहे थे.

 

विरुष्का को पसंद आया खाना

रिशिम सचदेव (Rishim Sachdeva) को इस बात का डर था कि विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) को रेस्टोरेंट का खाना पसंद आएगा या नहीं, लेकिन  'विरुष्का' (Virushka) ने इसे अब तक का सबसे बेहतरीन खाना बताया.

 

ये भारतीय क्रिकेटर्स भी पहुंचे

विराट कोहली (Virat Kohli) डिनर टाइम में टीम इंडिया के कई और खिलाड़ियों के साथ 'टेंड्रिल किचन' (Tendril Kitchen) पहुंचे जिसमें केएल राहुल, ईशांत शर्मा, मयंक अग्रवाल का नाम शामिल है. अगले दिन रविचंद्रन अश्विन अपनी वाइफ प्रीति नारायणन के साथ यहां लंच करने पहुंचे.

 

VIDEO

 

Trending news