IND vs AUS: कोहली ने फिल्मी स्टाइल में लिया इस क्रिकेटर का कैच, बने 'सुपरमैन', देखें Video
Advertisement
trendingNow1809839

IND vs AUS: कोहली ने फिल्मी स्टाइल में लिया इस क्रिकेटर का कैच, बने 'सुपरमैन', देखें Video

 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कोहली ने 74 रन की शानदार पारी खेलने के साथ-साथ फील्डिंग में भी धमाल मचाया है. उन्होंने फील्डिंग के दौरान कैमरून (Cameron green) का फिल्मी स्टाइल में सुपरमैन की तरह कैच लिया. 

 IND vs AUS: कोहली ने फिल्मी स्टाइल में लिया इस क्रिकेटर का कैच, बने 'सुपरमैन', देखें Video

नई दिल्लीः भारत और ऑस्ट्रेलिया (india vs australia) के बीच एडिलेड में खेले जा रहे है पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उनके प्रदर्शन को देख न सिर्फ भारतीय फैंस उनके मुरीद हैं बल्कि उन्होंने इंग्लिश प्लेयर्स के दिलों में भी अपनी खास जगह बनाई है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कोहली ने 74 रन की शानदार पारी खेलने के साथ-साथ फील्डिंग में भी धमाल मचाया है. उन्होंने फील्डिंग के दौरान कैमरून (Cameron green) का फिल्मी स्टाइल में सुपरमैन की तरह कैच लिया. 

  1. एडिलेड के मैदान पर सुपरमैन बने कोहली 
  2. हवा में छलांग लगाकर लपका ग्रीन का कैच
  3. सोशल मीडिया पर कोहली ने लूटी वाहवाही

ये भी पढ़ें-Virat Kohli के मुरीद हैं Australia के फुटबॉल दिग्गज Tim Cahill, जानिए तारीफ में क्या कहा

ग्रीन का कैच लेकर कोहली बने सुपरमैन
कोहली की टीम ने टेस्ट मैच के दूसरे दिन टी ब्रेक तक ऑस्ट्रेलियाई टीम पर शिकंजा कसा. भारतीय टीम पहली पारी में 244 रन पर आउट हुई और ऑस्ट्रेलिया की टीम 92 रन पर पांच विकेट संघर्ष करती दिखी. इस मैच के 41वें ओवर में आर अश्विन गेंदबाजी करने आए. उनके सामने कैमरून ग्रीन बल्लेबाजी कर रहे थे. ग्रीन के जबरदस्त शॉट को कोहली ने हवा में ऊंची छलांग लगाते हुए एक सुपरमैन की तरह लपका.  इस मैच में कैमरून ग्रीन महज 11 रन बनाकर ही आउट हो गए. मैदान में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के कैच को पृथ्वी शॉ और जसप्रीत बुमराह छोड़ते दिखाई दिए लेकिन कोहली ने पूरी दम लगाते हुए इसे शानदार तरीके से लपका और वाहवाही बटोरी.

अश्विन ने चटकाए 3 विकेट
अश्विन ने 11 ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट लिए. पहली पारी में 244 रन पर आउट हुई भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए मैच पर शिकंजा कसा. पहले सेशन में जसप्रीत बुमराह ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा जबकि दूसरे सत्र में अश्विन ने तीन विकेट चटकाए. मैच में स्मिथ का विकेट अजिंक्य रहाणे ने लिया. इससे पहले बुमराह ने शानदार शुरुआती स्पैल में ऑस्‍ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया जिससे मेजबान को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी. दूसरे दिन तक खेल खत्म होने तक मेजबान ऑस्ट्रेलिया पर भारतीय टीम ने 62 रनों की बढ़त बना ली है.  

 

 

Trending news